दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध है स्टैंड
अतिक्रमण को हटवाते हुए आवश्यक प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया गया

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त, जोन काशी ने बताया कि आगामी त्यौहार धनतेरश, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ एवं श्री काशीविश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के वाहनो को पार्किंग हेतु चार पहिया वाहन अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बेनियाबाग एवं मैदागिन तथा दोपहिया वाहन पार्किग गोदौलिया स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया गया है, जो दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए 24 घण्टे उपलब्ध रहता है। उल्लेखनीय है कि उच्चाधिकारीगण के आदेश से नगर निगम के संयुक्त टीम द्वारा सड़क के किनारे लगाये गये अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर हटवाया जाता है। अतिक्रमण हटवाये जाने के बाद पुनः सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाता है एवं 34 पुलिस एक्ट की भी कार्यवाही की जाती है। साथ ही फैंटम गस्त, पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराया जाता है। आपरेशन चक्रव्यूह के तहत संदिग्ध व्यक्ति, वाहन आदि की चेकिंग की जाती है। सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों का नियमानुसार चालान/सीज की कार्यवाही की जाती है। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध जोन काशी को पर्याप्त पुलिस बल लगाकर भीड़ नियन्त्रण एवं आवागमन की सुगमता हेतु निरन्तर भ्रमणशील रहकर अतिक्रमण को हटवाते हुए आवश्यक प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28