दक्षिणी विधानसभा के माँ बागेश्वरी वार्ड में गली निर्माण कार्य का हुआ प्रारंभ
क्षेत्रिय विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास
75 दिवसीय वार्ड प्रवास के दौरान प्राप्त शिकायत को होगा निवारण, गलियों में लगेगा स्मार्ट चौका व के सी नाली का होगा निर्माण
वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के माँ बागेश्वरी वार्ड में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य के अंतर्गत क्षेत्र की समस्त बाहरी एवं आंतरिक गलियों में स्मार्ट चौका लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी के साथ मार्ग में के सी नाली का भी निर्माण किया जाएगा। पिछले दिनों 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया था। स्थानीय लोगों से जनसंपर्क करने पर उनको मालूम चला की शेषमन बाज़ार एव गोपालगंज बाड़ा की आंतरिक गलियों में मार्ग छतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में इस कार्य के होने से उन सभी शिकायतों का निवारण हो जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास निधि से होने वाले उक्त कार्य की लागत करीब 82 लाख आएगी, जिसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा। उक्त अवसर पर विधायक ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने कि एव कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत दी । सभी क्षेत्रवासी ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व महानगर उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, पार्षद विवेक जायसवाल, राजेश सेठ, संदीप चतुर्वेदी, संदीप केशरी समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित रही।
