December 4, 2025 6:34 pm

Home » उत्तर प्रदेश » संबंध बनाने के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट,अस्पताल में भर्ती

संबंध बनाने के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट,अस्पताल में भर्ती

संबंध बनाने के दौरान प्रेमिका ने प्रेमी का काटा प्राइवेट पार्ट,अस्पताल में भर्ती

 

प्रयागराज। बिगड़ी आदतें और घर-परिवार की लाज को ताख पर रखने में अब किसी में कोई हिचक नहीं रह गई है। इसका खामियाजा मऊआइमा के एक युवक को भुगतना पड़ा। अपना घर छोड़कर 19 वर्षीय युवक पड़ोस में एक विवाहित महिला के पास पहुंच गया। आधी रात को उत्तेजना में आकर महिला ने युवक का निजी अंग काट लिया। गंभीर अवस्था में उसे पहले स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां उचित इलाज न मिलने पर गुरुवार की भोर में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर लाया गया।

 

घायल युवक का आकस्मिक इलाज ट्रामा सेंटर में हुआ। इसके बाद उसे यूरोलाजी के सर्जरी विभाग में भेजा गया, जहां वरिष्ठ डॉक्टरों ने आपरेशन किया। युवक जब कुछ होश में आया तो डॉक्टर के पूछने पर वह उन्हें लगातार गुमराह करने लगा। हालांकि यह मामला प्रेम प्रसंग का होने के चलते डाक्टरों ने सूचना मऊआइमा थाना पुलिस को दी। उसके बाद आवश्यक लिखा पड़ी करके आपरेशन किया। कटे हुए निजी अंग में चिकित्सीय मरम्मत की गई। तमाम नाजुक नसें कट गई है जिन्हें पूरी तरह से ठीक होने में और युवक की पौरूष क्षमता वापस लाने में छह से आठ महीने का समय लग सकता है। युवक को फिलहाल स्थिर हालत में कर लिया गया है। यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर शिरीष मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन किया है अभी मरीज को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *