वाराणसी ;- चार घंटे में कैट पुलिस ने महिला का गुम हुआ बैग बरामद कर लौटाया
वाराणसी। थाना कैंट क्षेत्र की एक महिला का ऑटो से घर जाते समय बैग गायब हो गया था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।\

उपनिरीक्षक आशुतोष तिवारी, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, कांस्टेबल नागेंद्र और प्रिंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगातार तलाश की और महज चार घंटे के भीतर महिला का गुम हुआ बैग बरामद कर लौटा दिया।
महिला ने पुलिस की तत्परता और ईमानदार प्रयास के लिए कमीश्नरेट वाराणसी पुलिस का आभार जताया








Users Today : 4
Users Yesterday : 28