July 13, 2025 5:40 pm

Home » varanasi » मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का वाराणसी ,जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक न्याय की पैरवी और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का वाराणसी ,जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक न्याय की पैरवी और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा

 

 

मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का वाराणसी ,जनकल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक न्याय की पैरवी और पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी घोषणा

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, मत्स्य पालन विभाग डॉ. संजय कुमार निषाद का गुरुवार को जनपद भ्रमण पर रहे। उन्होंने नागरी नाटक मंडली, कबीरचौरा के सभागार में आयोजित “मत्स्य पालक मेला एवं जातीय जनगणना विषयक गोष्ठी” में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

 

 

योजनाओं की जानकारी और लाभार्थियों से संवाद गोष्ठी में मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY), आइस बॉक्स, फिश वैन, कोल्ड स्टोरेज, तालाब निर्माण आदि पर अनुदान, SC/ST/Women लाभार्थियों को 60% तक सब्सिडी, मत्स्य परिवहन के लिए विशेष वाहन सहायता, मुख्यमंत्री मत्स्य योजना (MMSY), बीज, फीड, उपकरणों पर 40–60% अनुदान, ₹5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार सृजन, अन्य योजनाएँ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के अंतर्गत ऋण सुविधा, निषाद राज बोट योजना के तहत नाव की उपलब्धता, मत्स्य पालकों के डिजिटल पंजीकरण एवं ट्रैकिंग प्रणाली आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि “योजनाओं का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि मछुआ समाज को आत्मनिर्भर बनाना है।”
“जातीय जनगणना: अधिकारों की लड़ाई”

गोष्ठी में मंत्री ने जातीय जनगणना पर स्पष्ट रूप से कहा कि “जातीय जनगणना केवल आंकड़े नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों की पहचान है। मझवार, तुरैहा, बिंद, निषाद, केवट, धीवर, कश्यप आदि उपजातियों को SC श्रेणी में शामिल करने के लिए सरकार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।” उन्होंने 1961 की जनगणना रिपोर्ट, 2016 की अधिसूचना और उत्तराखंड मॉडल का हवाला देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भी इन्हें SC प्रमाण पत्र जारी किया जाना चाहिए ताकि योजनाओं में इनकी सार्थक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
नागरी नाटक मंडली में ही पत्रकारो से वार्ता करते हुए डॉ. निषाद ने पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट करते हुए कहा “निषाद पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में निषाद बाहुल्य क्षेत्रों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। ज़िला पंचायत सदस्य और बीडीसी पदों के लिए पार्टी स्वतंत्र रूप से उम्मीदवार उतारेगी। चुनाव परिणामों के बाद अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख पद के लिए गठबंधन सहयोगी भाजपा को समर्थन दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के वर्षों के संघर्ष और नेतृत्व की आकांक्षाओं को सम्मान देना पार्टी की प्राथमिकता है। गठबंधन बना रहेगा, लेकिन कार्यकर्ताओं के हक और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। डॉ. निषाद ने कहा: “हमारी पार्टी का उद्देश्य किसी दल की आलोचना करना नहीं, बल्कि अपने समाज की आवाज़ बनना है। निषाद पार्टी की रगों में 101% मछुआ समाज का खून बहता है, और हम समाज की उम्मीदों को कभी टूटने नहीं देंगे। हमारी विचारधारा गाँव से निकलकर राजधानी तक पहुँचेगी।”
मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर प्रदेश और समाज की समृद्धि की कामना की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह दौरा केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि समाज के अधिकारों की पुनर्प्राप्ति की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *