July 14, 2025 12:35 am

Home » Uncategorized » जनपद स्तरीय कृषक मेला एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारम्भ हुआ

जनपद स्तरीय कृषक मेला एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारम्भ हुआ

जनपद स्तरीय कृषक मेला एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारम्भ हुआ

विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक जनपद के ग्रामों में तीन टीमों द्वारा किसानों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी

 

वाराणसी। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी तथा नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयलसीड्स) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक मेला एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान का शुभारम्भ गुरुवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि हंसराज विश्वकर्मा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर से किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कल्लीपुर के संयुक्त तत्वाधान सें विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून तक जनपद के ग्रामों में तीन टीमों के गठन से प्रतिदिन 09 ग्राम पंचायत में कृषि विभाग के योजनाओं, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, फसल बीमा आदि के बारे में कृषि विभाग के कर्मचारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, आई0आई0वी0आर के वैज्ञानिक का संयुक्त टीम द्वारा कृषको को योजनाओं के साथ तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ कृषको की सुझाव भी लिया जायेगा।
गुरुवार को जनपद के ग्राम पंचायतों कुरौली, प्रतापपट्टी, मुर्दहा, दौलतियॉ, बनकट, लोहराडीह, मिसिरपुर, रमसीपुर पतेरवा आदि ग्रामों में अभियान चलाया गया। अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 एन0के0 सिंह द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान की विस्तृत जानकारी कृषको को साझा किया। सहायक निदेशक, मृदा परीक्षण ने मृदा में लगातार जीवांश की कमी को बढ़ाने के लिए हरी खाद का उपयोग करने के लिए उपस्थित कृषको से अनुरोध किया। पूनम मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित कृषको से अनुरोध किया कि नवीनतम तकनीकी जानकारी का लाभ उठायें। जिससे कृषक अपनी लागत में कमी कर आय में वृद्धि कर सकें। हंशराज विश्वकर्मा, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है विकसित भारत की ओर ले जाने में कृषकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके द्वारा कृषकों से आह्वान किया गया कि कृषि से सम्बन्धी कोई समस्या है तो कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र से त्वरित समाधान करा सकते है। सुभाष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, द्वारा उद्यान से सम्बन्धित समस्त योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, संचालन जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किया गया।
3:57 PM
Anil Suchna

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *