प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल नरसिंह चबूतरा का हुआ जीर्णोद्धार
विधायक नीलकंठ तिवारी ने विकास कार्य का किया शिलान्यास-लोकार्पण
क्षेत्र के दारानगर उद्यान के भी विकास कार्य का हुआ शिलान्यास
वाराणसी।शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्र में विकास कार्यों का लोकार्पण किया । दक्षिणी विधानसभा में स्थित प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल नरसिंह चबूतरा का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया । उक्त अवसर पर विधायक नीलकंठ तिवारी ने बताया की प्रसिद्ध नरसिंह चबूतरे पर विगत 400 वर्षों से नरसिंह लीला होती आ रही है । इसके अलावा इस स्थान पर अन्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्य होते रहे हैं । स्थानीय लोगों द्वारा इस स्थान पर वट सावित्री पूजन भी किया जाता रहा है । यह स्थान जीर्ण शीर्ण अवस्था में जा चुका था । छुट्टा पशु के बैठने का स्थान बन चुके इस स्थान पर कोई प्रयोजन करने से पूर्व काफ़ी सफ़ाई करनी पड़ती थी । ऐसे में इस स्थान की पहचान लुप्त होती जा रही थी । लेकिन इस स्थान का जीर्णोद्धार कार्य कराकर पुनः इसे जीवंत रूप प्रदान किया गया है । विधायक ने बताया की करीब 8 लाख रुपये की लागत से सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है, चबूतरे पर पत्थर लगवाकर चारों तरफ़ रेलिग लगवा दी गई, जिससे की छुट्टा पशु इस स्थान पे ना जा सके और साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था व्याप्त रहे ।
इसके अलावा विधायक ने दारानगर क्षेत्र स्थित दारानगर उद्यान में भी होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया । उक्त पार्क में करीब 7.5 लाख रुपये की लागत से पाथवे निर्माण, बच्चों के लिए झूला तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए लाइट के साथ इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा ।
उक्त अवसर पर मण्डल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संदीप चौरसिया, महानगर मंत्री नीरज जायसवाल, मंडल प्रभारी सतीश चंद पांडेय, पूर्व डीजीसी आलोक चंद शुक्ला, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, पार्षद सुरेश चौरसिया, टिंकू अरोड़ा समेत तमाम कार्यकर्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही ।
