प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चिनाब रेल ब्रिज का उदघाटन कर दिया,
अब रेल से सीधे श्रीनगर तक पहुंचा जा सकेगा,
दुनिया के सबसे ऊँचे चिनाब रेल ब्रिज का काम
2008 में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने शुरू किया था,
इसे 2015 तक कम्प्लीट होना था,
लेकिन निर्माण चुनौतियों की वजह से इसका बजट और निर्माण समय बढ़ता गया,
इस रेल पुल की आयु 120 साल होगी,
यानी की माना जा रहा है कि 120 साल तक ये ऐसे ही खड़ा रहेगा,
