July 13, 2025 11:12 am

Home » क्राइम » पुलिस आयुक्त पीआरओ ठगी मामले में पुलिस का खुलासा सोशल मीडिया पर वरदी वाला फोटो डालने वाले पुलिसकर्मी हो जाये सावधान, उनके फोटो पर साइबर अपराधियों की है नजर

पुलिस आयुक्त पीआरओ ठगी मामले में पुलिस का खुलासा  सोशल  मीडिया पर वरदी वाला फोटो डालने वाले पुलिसकर्मी हो जाये सावधान, उनके फोटो पर  साइबर अपराधियों की है नजर 

 

 

 पुलिस आयुक्त पीआरओ ठगी मामले में पुलिस का खुलासा 
 सोशल  मीडिया पर वरदी वाला फोटो डालने वाले पुलिसकर्मी हो जाये सावधान, उनके फोटो पर  साइबर अपराधियों की है नजर 

राणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ दीपक कुमार रानावत के ऊपर एक महिला ने ठगी करने का आरोप लगाया था जिसको लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पीआरओ पद से हटा दिया था और डीसीपी क्राइम  सरवणन टी को जांच अधिकारी नियुक्त किया था जांच के बाद काफी चौंकाने वाले तथ्य निकाल कर सामने आए उन पुलिस वालों के लिए भी एक चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर अधिक फॉलोअर्स पाने के लिए वर्दी के साथ अपने फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं उनके फोटो और वीडियो का दुरुपयोग साइबर अपराधी किस तरह से कर रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने दीपक रानावत के मामले में जांच के बाद मीडिया के सामने रखा मीडिया से बात करते हुए डीसीपी सरवणन टी ने बताया कि पिछले महीने 27 मई को पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक महिला द्वारा एक शिकायत प्राप्त किया गया था जिसमें एक गंभीर आरोप लगाया था उस समय तत्कालीन पीआरओ के विरुद्ध नौकरी दिलाने के नाम से 16 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया था इस मामले में जांच भी शुरू की गई थी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के आदेश पर इस क्रम में आज इसका खुलासा हुआ है इस पूरे प्रकरण में घटना इस प्रकार से हुई है जो पुलिस कर्मी  सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एक्टिव रहते हैं उन्हीं लोगों का साइबर अपराधी शिकार बनाकर उन्हीं लोगों का फोटो और वीडियो प्रयोग करके फर्जी आईडी बनाकर और जो सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार रानावत के अलावा एक और सब इंस्पेक्टर अभिजीत कुमार हैं जो जनपद गोरखपुर में तैनात है उनका भी एक फर्जी आईडी बनाकर ऐसे लोगों के साथ घटना किया है पूछताछ में सामने आया है कि अभी तक पिछले डेढ़ साल में कल 14 महिलाओं के साथ घटना कार्यरत कर चुके हैं जिसमें अधिकतर महिलाएं मथुरा और आगरा की रहने वाली थी इसके अतिरिक्त नई दिल्ली ,पटना, बलिया, हरियाणा, मैनपुरी विभिन्न जनपद से एक-एक महिला को इन्होंने टारगेट किया यह 2025 में जांच का मामला शुरू हुआ जिस महिला ने वाराणसी में कंप्लेन किया उनसे इन्होंने 16 लाख रुपए दो हिस्सों में लिया था यह पूरे 16 लाख को इन्होंने एक व्यक्तिगत एक मकान बनाकर उसमें खर्चा कर लिया और यह अपराध कार्य करने के बाद जो अर्जित संपत्ति है उसमें नियमानुसार अटैच किया जाएगा साथ ही साथ उल्लेखनीय बात है थाना मथुरा में इसके विरुद्ध एक मुकदमा लिखा गया है 370/25 थाना कोतवाली में लिखा गया है जिस महिला के साथ इन्होंने 27 लाख ठगी किया है जैसे इन्होंने सब इंस्पेक्टर दीपक रानावत का नाम लेकर के सब इंस्पेक्टर अभिजीत का नाम लेकर 27 लाख की ठगी किया जनपद मथुरा से संपर्क करके विधिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा साथी साथ इस व्यक्ति का जो दो बैंक अकाउंट है उसका भी डीटेल्स कंगाल जा रहा है इन दोनों बैंक अकाउंट के सीज किया जाएगा साथ ही साथ इसका पीसीआर लेकर और भी रिकवरी के दौरान दो फर्जी नियुक्ति पत्र भी प्राप्त हुए थे जिसमें एक यूपीएससी अपॉइंटमेंट लेटर था दूसरा रेलवे रिक्रूटमेंट का अपॉइंटमेंट लेटर था एक फर्जी पुलिस आईडी कार्ड जो दीपक कुमार रानावत के नाम से आईडी कार्ड इन्होंने बनाया था ताकि लोगों को दिखा सकते हैं कि मै दीपक कुमार रानावत हूं और उनके कस्टडी से दो मोबाइल भी बरामद हुई है जिसमें से एक मोबाइल घटनाकरित उसे करने के लिए उससे करता था बाकी डिटेल्स और बाकी बैंक डिटेल्स खंगाल जा रहा है जिसका अपराधी इतिहास पूरे राज्य में देखा जा रहा है

 वाराणसी पुलिस की तरफ से जारी  मंप्रेस विञपटी कुछ इस प्रकार से  है
थाना कैण्ट,

वरुणा जोन, पुलिस

कमिश्नरेट

वाराणसी

प्रेस नोट

दिनांक 11.06.25

विषयः- उ०नि० दीपक कुमार रानावत की व्यक्तिगत जानकारी का प्रतीरूपण कर फर्जी फेसबुक आई०डी० बनाकर लोगों को लोकसेवा आयोग व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलवानें के नाम पर पैसों की ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी/ पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट कमिश्नरेट वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार मैं व०उ०नि० रामकेवल यादव मय हमराह का० विवेक कुमार थाना हाजा से रवाना होकर आर्मी हास्पिटल के सामने बंग्ला नं0-40 कैन्टोमेन्ट के सामने पहुंचाँ तो वहाँ पहले से मौजूद उ0नि0 श्री विकास सिंह चौकी प्रभारी नदेसर का० प्रिन्स तिवारी मौजूद मिले, जहाँ पर आपरेशन चक्रब्यूह के अन्तर्गत अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा करते हुए संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति कैण्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-09 की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। जो हम पुलिस वालो को देखकर सहमा हुआ सड़क किनारे चलने लगा। तो हम पुलिस जन उस व्यक्ति को पास बुलाकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुनफेद पुत्र आमीन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष मो0नं0-6375460726 बताया। रात्रि में आने का कारण पूछनें पर हीला हवाली करते हुए संदिग्ध दिखायी दिया। पकड़े गए व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया कि पुलिस अधिकारी की फोटो और वीडियो इन्टरनेट से निकाल कर कूटरचित फर्जी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी आई डी बनाकर लोक सेवक बनकर जनता के व्यक्तियों से वार्ता करके तथा अपनी बातो से विश्वास में लाकर उन्हे सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बडी रकम वसूलता था। तथा उन लोगो को फर्जी कूटरचित नियुक्ति पत्र दिखाकर पैसे वसूलता था। मैं उ0नि0 दीपक कुमार को जानता पहचानता नही हूँ फेसबुक के माध्यम से उ0नि0 दीपक कुमार जो वाराणसी में नियुक्त है तथा उ०नि० अभिजीत सिंह जो गोरखपुर नियुक्त है उनका भी फर्जी परिचय पत्र बनाकर अनीता यादव जिला मैनपुरी से 16,00,000/- (सोलह लाख रूपया), पूनम अरेला जिला आगरा मो0नं0-7417704621 से 50,000/- (पच्चास हजार रूपया) तथा कविता जायसवाल पलवल हिरायाणा मो0न0 6350627715 से ज्वैलरी लिया हूँ जो आज मेरे पास से बरामद हुई है तथा उदिता शर्मा जिला मथुरा से 27,00,000/- (सत्ताइस लाख रूपया) मो0नं0 9896408944 व प्रीती जाटव जिला बलिया से 30,000/- (तीस हजार रूपया) तथा रिंकी यादव टुण्डला जिला आगरा मो0न0 7505230678-8171011849 से 30,000/- (तीस हजार रूपया) सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लिया हूँ। यह पैसा लेने और नौकरी दिलाने में उ0नि0 दीपक कुमार वाराणसी के परिचय पत्र सोशल मीडिया पर फेक फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल किया हूँ। मुझसे गलती हो गई है अपने जुर्म का इकबाल कर रहा हूँ। अभियुक्त मुनफेद पुत्र आमीन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा का यह कृत्य मु0अ0सं0-0344/25 धारा-318 (4)/319(2)/336(3)/338/340 (2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 204 बीएनएस, से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. मुनफेद पुत्र आमीन निवासी ग्राम देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 26 वर्ष मो0नं0 -63754607261

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक –

स्थान- कैण्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-09 थाना कैण्ट वाराणसी, दिनांक 11.06.25।

बरामदगी का विवरण-

01 अदद मंगलसूत्र लाकेट पीली धातु का जो लाल रंग की गुरिया से गुथा हुआ,

02 अदद पीली धातु की अंगूठी,

02 अदद पीली धातु के टप्स,

20 अदद बिछिया सफेद धातु,

गले का चैन 01 अदद सफेद धातु,

पायल 07 अदद सफेद धातु,

दो लिफाफा के अन्दर ज्वाइनिंग लेटल जिसमें 01. पीला रंग का लिफाफा के अन्दर Office of the chief personnel officer Eastern Railway 17, Netaji Subhas Road Kolkata 700001. Smt Anushka D/O Shiv Shankar, Akbarpur, Shamsha badh road Shyamo Agra Uttar Pradesh -283125, जिस पर हस्ताक्षर अंग्रेजी अपठनीय दिनांकित 25.02.25 (Rangsu Biswas),

02. लिफाफा रंग बादामी जिसमें No. A-35021/08/2019-Admn.II Union Public Service Commission Dholpur House, Shahjahan road, New Delhi-110069 To Shri Deepak Yadav Gautam Buddha Inter Collage Agra road Mainpuri Uttar Pradesh -205001 जिस पर हस्ताक्षर अंग्रेजी अपठनीय दिनांक 08.04.2024 Kesans (K.N. Bhutia) लिखा है।

पुलिस की वर्दी में स्टार पीली धातु, उ०प्र०पु०, सीटी डोरी, मोनोग्राम, नेम प्लेट दीपक कुमार का वर्दी में लगा हुआ है एक अदद, पी-कैप एक अदद, पिट्टू बैग के अन्दर

आपराधिक इतिहासः-

कोई अन्य आपराधिक इतिहास अबतक प्रकाश में नहीं आया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *