गढ़ में देर रात बड़ा हादसा: नौगढ़-चकिया मार्ग पर पिकअप पलटी, चालक गंभीर
Chandauli News:चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है।बुधवार देर रात नौगढ़-चकिया मार्ग पर लेड़हा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप लगभग रात नौ बजे चकिया की ओर से नौगढ़ की तरफ आ रही थी। लेड़हा मोड़ पर अचानक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण पिकअप सड़क पर पलट गई। पिकअप की गति इतनी तेज थी कि पलटने के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल चालक अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत मदद के लिए पहल की और घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। घायल चालक की पहचान ओम केशरी (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय महेन्द्र केशरी का पुत्र और ग्राम बाघी, पोस्ट नौगढ़ का निवासी है। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
पिकअप में सवार अन्य लोगों की तलाश जारी
दुर्घटना के समय पिकअप में चालक के अलावा और भी एक-दो लोग सवार थे। हालांकि, वाहन पलटने के बाद उनका क्या हुआ, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। स्थानीय लोग और पुलिस उनकी तलाश में जुट गए हैं।
अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़
जैसे ही दुर्घटना की खबर फैली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में घायल चालक को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई युवक के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित दिखा और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा था।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28