विमान दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित – काशीवासियों की ओर से दुख और संवेदना
प्रणाम वन्दे मातरम् समिति द्वारा आज दिनांक 13 जून 2025 को प्रातः 10:30 बजे नयी सड़क स्थित गीता मंदिर गेट पर अहमदाबाद में कल ही में हुई दुखद विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस ह्रदयविदारक दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की आकस्मिक मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर है। काशी, जो कि सदा से एक धर्मनिष्ठ नगरी रही है, इस घटना से गहरे दुःख और पीड़ा में डूबी हुई है।
समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर समिति ने डॉक्टर, स्टाफ व सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। डाक्टर व मेडिकल स्टाफ के लिए संकेत स्वरूप स्टैथोस्कोप व इंजेक्शन सिरिंज रख श्रद्धांजलि व गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी को भी श्रद्धा सुमन अर्पित की गई ।
प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के सोमनाथ विश्वकर्मा, दीपक आर्य ने इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों को शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए भगवान से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
इस श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नागरिकों, पत्रकार बंधुओं, एवं समिति के सदस्यों ने भावपूर्ण सहभागिता की। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष अनुप जायसवाल,संचालन ओमप्रकाश यादव बाबू व शंकर जायसवाल, धन्यवाद धीरेन्द्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीय कुमार मानीक, राजेश भोजवाल,सिद्धनाथ गौड़ अलगु, अखिल वर्मा,सोनू शर्मा,कन्हैया सेठ,प्रदीप जायसवाल,गोपाल जी, विष्णु ,धर्मचंद,प्रकाश,आदित्य गोयनका,मनीष चौरसिया,मंगलेश जायसवाल,राजेश दूबे, विजय गुप्ता, कुलदीप गौड़,विकास यादव,आनंद बारी,आदी उपस्थित थे। वन्दे मातरम्
