July 13, 2025 11:25 am

Home » राजनीति » ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के शोरूम का वाराणसी के सिगरा में भव्य शुभारम्भ

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के शोरूम का वाराणसी के सिगरा में भव्य शुभारम्भ

ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के शोरूम का वाराणसी के सिगरा में भव्य शुभारम्भ
•बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने किया उद्घाटन
•वाराणसी का सबसे बड़ा ज्वेलरी शोरूम, तीन मंज़िलों में फैला
•वाराणसी के ग्राहकों के लिए अब खरीदारी हुई और भी आसान
                                                    https://youtu.be/o6UZxyY9y1I?si=iZufHSI1s5cvQhFR
वाराणसी, 27 जून 2025: उत्तर भारत के प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने आज वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया। तीन मंज़िलों में फैला यह नया शोरूम अब तक वाराणसी का सबसे बड़ा ज्वेलरी स्टोर है, जिसे शुक्रवार को बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वाणी कपूर ने भव्य रूप से उद्घाटित किया।
85 वर्षों से पारदर्शिता, नैतिकता और ग्राहकों के विश्वास को अपनी पहचान बनाने वाला ऐश्प्रा, अब वाराणसी के लोगों को भी उसी गुणवत्ता और डिज़ाइन का अनुभव उनके अपने शहर में दे रहा है। अब उन ग्राहकों के लिए, जो पहले गोरखपुर आकर ऐश्प्रा से खरीदारी करते थे, यह नया शोरूम खरीदारी को कहीं अधिक सुविधाजनक बना देगा।
इस स्टोर में सोना, चांदी, हीरा, पोल्की और कुंदन जैसे आभूषणों का व्यापक और खूबसूरत कलेक्शन है — पारंपरिक वैवाहिक गहनों से लेकर आधुनिक डेली वियर डिज़ाइनों तक। खासकर मंदिर कला से प्रेरित डिज़ाइनों में शिल्पकला और आध्यात्मिकता का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
स्टोर उद्घाटन के अवसर पर वाणी कपूर ने कहा, “मुझे ऐश्प्रा ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। यह स्टोर न केवल सुंदरता और कारीगरी का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय परंपरा और आधुनिकता का एक बेहतरीन संगम भी है।”
लॉन्च ऑफर के तहत, ₹2 लाख या उससे अधिक की खरीदारी पर सोने और हीरे के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट दी जा रही है — ऐश्प्रा की ओर से वाराणसीवासियों के लिए एक विशेष उपहार।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर श्री अतुल सराफ और श्री अनूप सराफ ने कहा, “हमने हमेशा विश्वास, गुणवत्ता और डिज़ाइन को सर्वोपरि रखा है। अब वाराणसी के लोग भी हमारे साथ अपने हर खास अवसर को और भी खास बना सकेंगे। हमें खुशी है कि हम इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पा रहे हैं।”
[1:20 pm, 27/6/2025] Sandip Press C: मध्यप्रदेश में पर्यटन एवं निवेश की असीम संभावनाएं: उपमुख्यमंत्री श्री
Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *