मुस्लिमो ने धार्मिक तालाब को पाटकर कर लिया कब्ज़ा , सोता रहा जिला प्रसाशन राकेश जगाया की क्या है पूरा मामला
वाराणसी में एक और धार्मिक तालाब को पाठ कर कब्जा करने और महल बनाने का मामला सामने आया है और इस बार इस मामले को सामने लाने का काम किया है वाराणसी के प्रसिद्ध लेखक साहित्यकार चिंतक राकेश न्यायिक नें इस मामला को खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि मुस्लिम वर्ग के अब्दुल्लाह अंसारी, हाजी असलम, आफताब आलम जो मीनार वाले के नाम से भी प्रसिद्ध है, एवं यासीन डिजाइनर ने सरकारी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को मिलाकर सबसे पहले एक आपराधिक गंभीर साजिश के तहत हुए सरकारी कार्यों में दर्ज धार्मिक महत्व के तालाब को 229बी राजस्व अधिनियम उत्तर प्रदेश के तहत उपरोक्त जमीन को आबादी घोषित कराया और सरकारी अभिलेखों में दर्ज पोखरी और तालाब का अभिलेख से खत्म करते हुए उसे आबादी घोषित कराया उपरोक्त मामले में वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेखक चिंतक राकेश न्यायिक ने इस पूरे प्रकरण को लिखित रूप से जिला प्रशासन को सूचित करते हुए कार्रवाई की मांग की जिस पर जिला प्रशासन कार्यवाही करते हुए न्यायिक के प्रार्थना पत्र पर जांच भी शुरू कर दिया है देखना सरकार इस धार्मिक महत्त्व के तालब का जीर्णोद्धार कराती है या फिर इन भू माफिया के डाब में लीपा पोट्टी कराती है ये तो वक्त ही बताएगा
