धार्मिक महत्व के तालाब मामले मेंखुलासे के बाद न्यायिक को मिली परिवार सहित खत्म करने की धमकी, न्यायिक ने कहा धमकी से डरने वाला नहीं मेरा अभियान जारी रहेगा.
आपको ज्ञात होगा कि वाराणसी के जैतपुर थाना क्षेत्र के जेतपुरा वार्ड में एक धार्मिक महत्व का महत्वपूर्ण तालाब था जिसे चार मुसलमानों ने मिलकर तालाब को पाठ कर जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपने साजिश में मिलाकर पाठ कर कब्जा कर लिया था जिसका खुलासा करते हुए राकेश न्यायिक ने चार मुसलमानों का नाम भी लेते हुए जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी जिस पर जिला प्रशासन ने करवाई करने के लिए एक जांच कमेटी भी बता दी थी और जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जांच से नाराज सभी आरोपियों ने राकेश न्यायिक के मोबाइल पर फोन कर उन्हें परिवार सहित खत्म करने की बात कही जिस पर राकेश न्यायिक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन भूमाफियाओं से मैं झुकना और टूटने वाला इंसान नहीं हूं ऐसे खटमल मच्छर आते रहते हैं हम मच्छरदानी में सो कर इन मच्छरों को सबक सिखाने के लिए इनको कानून के शिकंजे में लाने का पूरा प्रयास जारी रहेगा इसके लिए उन्होंने मिडिया को तमाम अभिलेखीय साक्ष्य भी दिखाए
