आगरा में 8 से 10 अगस्त 2025 तक होने वाले अंडर 23 महिला पुरुष कुश्ती स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन होना है ।
अंडर 23 महिला पुरुष कुश्ती स्टेट चैंपियनशिप के लिए वाराणसी कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 30 जुलाई 2025 को डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में किया।
जिसका शुभारम्भ वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजीव सिंह रानू के द्वारा किया गया इस मौके पर मेवा पहलवान दुधनाथ पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे
फ्रीस्टाइल वजन 61सुन्दरम यादव,65 सौरभ यादव,70उत्तम यादव,74राजू यादव,79अवध कुमार यादव,86सौरभ खरवार,92मनीष यादव,125 लक्ष्य कुमार का चयन हुआ।

ग्रीको रोमन स्टाइल 55बजरगंर राजभर,60 यशपाल,63 अजीत यादव,67 मनीष यादव,72अशुंमान यादव,77 प्रियांशु यादव,82 रितिक यादव, 87 सितांशु यादव, 130 मृत्युंजय यादव का चयन हुआ।
महिला कुश्ती 50 माला यादव, 53 अंशु यादव, 55 रागनी पासवान,57 खुशबू कुमारी,59 सृष्टि यादव, 65 कसीश यादव,68 बसुन्धरा यादव,का चयन हुआ।
सभी पहलवान वाराणसी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम कोच के रूप में अरविंद यादव, दिव्यांश सिंह, सुनील यादव भावना नागवार को नियुक्त किया गया।
निर्णायक की भूमिका में अशोक यादव, सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव, उमेश यादव, जावेद अंसारी, चंद्रभूषण यादव, भावना नागवार, दिव्यांश सिंह, नाथूराम यादव, अजय नारायण पटेल,आदि लोगों ने किया।
कुश्ती टीम 7 अगस्त 2025 को मरुधर एक्सप्रेस से आगरा के लिए रवाना होगी। यह जानकारी वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने दी ।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28