जनपद देवरिया से रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजेश मोहन जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार।

दिनांक: 30-07-2025 को एस०टीएफ० उत्तर प्रदेश को थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया में पंजीकृत मु०अ०सं० 70/2022 धारा 419, 420, 467,468, 471 भादवि में वांछित रू0 50,000/-के पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजेश मोहन को जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
राजेश मोहन पाण्डेय पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद पाण्डेय नि० जी-3/70 रेल विहार कालोनी, फेस-1, पोस्ट चरगवां, गोरखपुर।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय b हुमायुंपुरा उत्तरी, निकट दरोगा मस्जिद, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर। दिनांक 30-07-2025, समय 18:50 बजे।
एसटीएफ उ०प्र० को विगत काफी दिनों से फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों द्वारा सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ०प्र०, लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ टीम द्वारा वांछित एवं रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित अभियुक्त राजेश मोहन के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन हेतु जनपद गोरखपुर में भ्रमणशील थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त राजेश मोहन हुमायुंपुरा उत्तरी, निकट दरोगा मस्जिद, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर के पास मौजूद है, जो कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर उ०नि० श्री अमित कुमार तिवारी, उ०नि० विद्यासागर, मुख्य आरक्षीगण आलोक पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, स्वरूप पाण्डेय व कान्स० चालक कुमदेश की टीम द्वारा उपरोक्त स्थान से अभियुक्त राजेश मोहन उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश मोहन उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2019-20 करोना काल में अपने भाई को मृत घोषित कर उसकी जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसके द्वारा बेंच दिया गया, जिसमें उसके ऊपर थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया में पंजीकृत मु०अ०सं० 70/2022 धारा 419, 420, 467,468, 471 भादवि पंजीकृत हुआ, जिसके बाद वह भाग गया था। वर्ष 2021 में अपने पिता के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेंच दिया था, जिसपर उसके भाई द्वारा थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर में मु०अ०सं० 21/2022 धारा 419, 420, 467,468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद वह लुक छिप कर रहने लगा। इसी दौरान उसे ज्ञात हुआ कि पुलिस द्वारा उसके ऊपर मफरूरी की कार्यवाही की गयी और उसके मकान को कुर्क कर दिया, जिसपर थाना रूद्रपुर पर मु०अ०सं० 8/24 धारा 174ए भादवि का पंजीकृत हुआ। उस पर पुरस्कार घोषित किया था, जिसकी जानकारी
होने वह इधर-उधर लुक छिपकर रहने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए कहीं बाहर भागने की फिराक में था।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया में पंजीकृत मु०अ०सं० 70/2022 धारा 419, 420, 467,468, 471 भादवि मे दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा अमल में लायी जायेगी।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28