December 4, 2025 7:06 pm

Home » उत्तर प्रदेश » रोटरी बनारस ने किया डस्ट बिन का सहयोग।

रोटरी बनारस ने किया डस्ट बिन का सहयोग।

रोटरी बनारस ने किया डस्ट बिन का सहयोग।
आज दिनाँक 31 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब बनारस ने डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को 11 बड़े डस्ट बिन दिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा जी थे, मुख्य अतिथि का अंग बस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया, कार्यक्रम संयोजक रो मुकेश पाठक ने मुख्य अतिथि तथा आये हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया, मुख्य अतिथि प्रो बिहारी लाल शर्मा ने बताया 1791 अग्रेजो ने इस संस्कृत कालेज की स्थापना की बाद में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया

 

तबसे लेकर आज तक विश्व के कोने कोने से संस्कृत की शिक्षा के लिए विद्यार्थी यहाँ आते है, कार्यक्रम का संचालन रो नीरज अग्रवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन सचिव रो राकेश कोछड़ ने किया, रो मुकेश पाठक ने बताया कि अगले माह विश्वविद्यालय को एक वाटर कूलर भी प्रदान किया जाएगा,इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रो संतोष कश्यप, रो विपुल श्रीवास्तव, रो अनिकेश गुप्ता, रो आलोक पारिख, रो राजीव कुमार,रो धनंजय सिंह, रो नीरज शर्मा, रो अनिकेश गुप्ता,रो हजारी द्विवेदी, रो मुदित अग्रवाल, रो विजय नरुला, रो आशीष केशरी, रो कपिल सलूजा, रो रिषभ शुक्ला, रो शाश्वत श्रीवास्तव, रो विवेक जायसवाल तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *