पिछले दिनों वाराणसी में सूदखोरी के खिलाफ ख़बर चलाने वाले संपादक “वाराणसी की आवाज़” न्यूज़ चैनल सुनील जायसवाल के ऊपर मुकदमा…
जनपद की राजतालाब पुलिस ने महज़ एक व्यक्ति के तहरीर देने पर संपादक वाराणसी की आवाज़ सुनील जायसवाल के खिलाफ मुकदकमा पंजीकृत कर दिया और रंगदारी दो लाख रुपया मांगने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर दिया वहीं सुनील जायसवाल ने बताया की ये सब साजिश के तहत किया जा रहा है इस किस्म की कोई भी मांग मेरे अथवा मेरी संस्था द्वारा उपरोक्त (जिसने आरोप लगाया )किसी भी व्यक्ति से ऐसी कोई मांग नहीं की गई ये सभी आरोप बे बुनियाद हैं मेरी और मेरे संस्था की छवि धूमिल करने और बदनाम करने की योजनाबद्ध तरीके से फ़साने का तरीका अपनाया गया है इस सन्दर्भ में संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मण्डल मिला और अपनी बातों और पक्ष को रखा जहाँ कहा गया की यदि पत्रकार सुनील जायसवाल दोषी हैं तो पहले निष्पक्ष जाँच हो यदि सत्यता है तो कार्यवाही हो अन्यथा जिसने मुकदमा करवाया और किया उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की जाए संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी ने आश्वस्त किया की जो भी कार्यवाही होगी वो जानचोपरांत निष्पक्षता से की जाएगी इस बारे में पत्रकार साथियों ने भी अपनी बात कैमरे के माध्यम से की








Users Today : 9
Users Yesterday : 28