December 4, 2025 2:47 pm

Home » राजनीति » ओमप्रकाश राजभर ने साध्वी ऋतम्भरा के वायरल बयान का किया समर्थन, सरकार ऐसे गंदे रील का लेगी संज्ञान लगाएगी रोक।

ओमप्रकाश राजभर ने साध्वी ऋतम्भरा के वायरल बयान का किया समर्थन, सरकार ऐसे गंदे रील का लेगी संज्ञान लगाएगी रोक।

स्टोरी स्लग- ओमप्रकाश राजभर ने साध्वी ऋतम्भरा के वायरल बयान का किया समर्थन, सरकार ऐसे गंदे रील का लेगी संज्ञान लगाएगी रोक।

 

एंकर – अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज जी के बयान के बाद साध्वी ऋतम्भरा का महिलाओ द्वारा गंदी रील बनाने के वायरल बयान का बलिया में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किया समर्थन और कहा कि समाज मे गलत संदेश जा रहा है महिलाओ को लेकर इस तरह के रील बनाने के लिए इस तरह का कृत्य अच्छा नही है। आवश्यकता उत्त्पति की जननी होती है। जब समाज मे उसका कुप्रभाव पड़ने लगता है समाज मे तरह की बाते और चर्चा होने लगती तो निश्चित है की ध्यान सरकार का जाता है और सरकार उस पर रोक लगाने के लिए कटीबद्ध होती है। इस पर निश्चित सरकार रोक लगाएगी ।

बाईट-ओमप्रकाश राजभर ( सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष)

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *