– उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग में 1,374 सहायक परिचालकों व 120 कर्मशाला कर्मचारियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
– योगी सरकार के पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से चयनित युवाओं को मिलेगा सरकारी सेवा का अवसर
लखनऊ, 02 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में युवाओं के लिए चल रहा मिशन रोजगार अब रफ्तार पकड़ चुका है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रविवार, 03 अगस्त को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1,494 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
इनमें 1,374 सहायक परिचालक और 120 कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया गया है। यह नियुक्ति 60,244 आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के बाद पुलिस बल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम

बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
बता दें कि अब तक प्रदेश में 8.50 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख संविदा नियुक्तियां और मिशन रोजगार के तहत 2 करोड़ से अधिक निजी क्षेत्र व MSME में रोजगार के अवसर सृजित किए जा चुके हैं। योगी सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव और हर शहर में रोजगार उपलब्ध हो और प्रदेश का हर युवा सशक्त और स्वावलंबी बने।
Keywords
मिशन रोजगार उत्तर प्रदेश, योगी सरकार की नियुक्ति योजना, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, युवाओं को रोजगार, सरकारी नौकरी वितरण, दूरसंचार विभाग में नियुक्ति, यूपी में सरकारी भर्ती, सहायक परिचालक भर्ती, कर्मशाला कर्मचारी चयन, Yogi Government Job Drive, UP Police Recruitment, Youth Employment UP, Sarkari Naukri Uttar Pradesh, Government Job Distribution, Telecommunication Department Jobs, UP Government Hiring, Transparent Recruitment UP, Assistant Operator UP Police
Hashtags
#मिशन_रोजगार
#सरकारी_नौकरी
#यूपी_पुलिस_भर्ती
#योगी_सरकार
#डबल_इंजन_सरकार
#नियुक्तिपत्र_वितरण
#उत्तर_प्रदेश_में_रोजगार
#नौकरी_का_अधिकार
#रोजगार_की_लहर
#MissionRozgar
#SarkariNaukri
#UPPoliceRecruitment
#YogiAdityanath
#DoubleEngineSarkar
#YouthEmployment
#UPGovtJobs
#RozgarAbhiyan
#AppointmentLetterDistribution
#JobsForAll








Users Today : 4
Users Yesterday : 18