December 5, 2025 5:19 am

Home » उत्तर प्रदेश » योगी सरकार में निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जागा नया विश्वास

योगी सरकार में निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जागा नया विश्वास

योगी सरकार में निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जागा नया विश्वास

अभ्यर्थियों ने माना, सीएम योगी के शासन में हर योग्य को मिल रहा हक, हर मेहनत को मिल रहा फल

भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मिसाल बनी सहायक परिचालक की नियुक्ति, अभ्यर्थियों ने जताया आभार

सीएम योगी ने 1,374 सहायक परिचालकों व 120 कर्मशाला कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

लखनऊ, 03 अगस्त। उत्तर प्रदेश में युवाओं के सपनों को पंख लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह भर्ती प्रक्रिया न सिर्फ तेज और समयबद्ध रही, बल्कि पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष भी साबित हुई। चयनित अभ्यर्थियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और माना कि सीएम योगी के शासन में हर योग्य को उसकी मेहनत का फल मिल रहा है। यह भर्ती उस ऐतिहासिक सिलसिले की अगली कड़ी है जिसमें हाल ही में 60,244 आरक्षियों की भर्ती पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न हुई थी। अब सहायक परिचालकों और कर्मशाला कर्मचारियों की नियुक्ति ने प्रदेश में भर्ती = योग्यता + पारदर्शिता के नए मानक स्थापित कर दिए हैं।

योग्यता को मिल रहा पुरस्कार
शाहजहांपुर की संध्या सिंह, जिन्हें सहायक परिचालक के पद पर नियुक्ति मिली है, ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि इस पारदर्शी प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार जताती हूं। संध्या मानती हैं कि इस पद तक उनकी यात्रा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता को प्राथमिकता दिए जाने के कारण सफल रही है। इसी तरह, लखनऊ डालीगंज के ब्रजेश कुमार वाल्मीकि ने कहा कि यह भर्ती निष्पक्षता की प्रतीक रही है। मुख्यमंत्री योगी का ही नेतृत्व है, जो आज प्रदेश में योग्य युवाओं को उनकी मेहनत का सच्चा पुरस्कार मिल रहा है।

अब जाया नहीं जाती मेहनत
कृष्णानगर, लखनऊ की वैशाली गुप्ता भी इस नियुक्ति से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यह सिद्ध किया है कि अब यूपी में मेहनत कभी ज़ाया नहीं जाती। हर योग्य को अब अवसर मिल रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर की कंचन सैनी ने इसे डबल उपलब्धि करार देते हुए कहा कि पहले महिला कांस्टेबल और अब सहायक परिचालक ये दोनों नियुक्तियां मेरे लिए गर्व की बात हैं और मैं इसके लिए सीएम योगी की आभारी हूं। यह प्रमाण है कि सीएम योगी के नेतृत्व में हर योग्य अभ्यर्थी को उसके लक्ष्य को हासिल करने करने के लिए बल मिल रहा है। किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।

प्रदेश सरकार के प्रयासों से साकार हुआ सपना
सहारनपुर की कुं अंजुम परवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नियुक्ति पत्र पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता इसका सटीक उदाहरण है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं। दूसरी तरफ, कार्यशाला कर्मचारी के पद पर चयनित अलीगढ़ के भूपेंद्र सिंह ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हमारी वर्षों की मेहनत आज सफल हुई है और यह सबकुछ प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से ही संभव हो सका है।

Keywords:
UP Police Recruitment, Assistant Operator, Transparent Hiring, CM Yogi Adityanath, Merit-based Appointment, Youth Empowerment, UP Government Jobs, Sandhya Singh, Brajesh Valmiki, Vaishali Gupta, Kanchan Saini

Hashtags:
#UPPoliceBharti, #YogiSarkar, #AssistantOperator, #NispakshBharti, #ParadarshiPrakriya, #YouthEmpowerment, #YuvaonKaVishwas

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *