December 4, 2025 11:28 pm

Home » liveup » कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि निवेश के साथ-साथ कृषि प्रसार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु

कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि निवेश के साथ-साथ कृषि प्रसार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु

कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि निवेश के साथ-साथ कृषि प्रसार सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु

जनपद स्तरीय समिति द्वारा विकासखण्डवार चयनित/प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की सूची कृषि भवन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है

वाराणसी। चालू वित्तीय वर्ष में कृषि स्नातकों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि निवेश के साथ-साथ कृषि प्रसार सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत ‘वन स्टाप शॉप’ (एग्रीजंक्शन केन्द्र) हेतु जनपद में निवास करने वाले तथा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि एवं सम्बद्ध विषयों में स्नातक अभ्यथियों द्वारा विभागीय पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/Agrijunction  पर 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया गया था।

 

 

जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड मे 01-01 वन स्टाप शॉप (एग्रीजंकशन केन्द्र) लक्ष्य के सापेक्ष विकासखण्ड आराजीलाईन मे 08, बड़ागॉव मे 04, चिरईगॉव मे 02, चोलापुर मे 02, हरहुआ मे 06, काशी विद्यापीठ मे 03, पिण्डरा मे 02 एवं सेवापुरी मे 10 ऑनलाइन प्राप्त वैद्य आवेदन प्राप्त हुए थे। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता मे गठीत जनपद स्तरीय समिति द्वारा विकासखण्डवार चयनित/प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की सूची कृषि भवन के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *