December 4, 2025 10:56 pm

Home » varanasi » मोहनसराय चौराहे पर अचानक गिरकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत

मोहनसराय चौराहे पर अचानक गिरकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत

मोहनसराय चौराहे पर अचानक गिरकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे हाईवे स्थित सर्विस रोड पर ऑटो स्टैंड के पास अचानक गिरकर एक अज्ञात लगभग 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी खबर ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने मोहन सराय पुलिस चौकी के पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध का तलाशी लिया जिसके दौरान उसके कुर्ता की जेब से दवा तथा उसके पास मिले झोले में कपड़ा मिला। उसके पास से कोई पहचान संबंधी कागजात न मिलने से पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से काफी देर तक मृतक की पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाया। पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध की शव को अपने कब्जे में लिया।

 


[11:33 am, 26/8/2025] tripurari: मोहनसराय चौराहे पर अचानक गिरकर अज्ञात वृद्ध की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहे पर मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे हाईवे स्थित सर्विस रोड पर ऑटो स्टैंड के पास अचानक गिरकर एक अज्ञात लगभग 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गयी। जिसकी खबर ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने मोहन सराय पुलिस चौकी के पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध का तलाशी लिया जिसके दौरान उसके कुर्ता की जेब से दवा तथा उसके पास मिले झोले में कपड़ा मिला। उसके पास से कोई पहचान संबंधी कागजात न मिलने से पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से काफी देर तक मृतक की पहचान कराने की कोशिश किया लेकिन मृतक वृद्ध की पहचान नहीं हो पाया। पुलिस ने उक्त मृतक वृद्ध की शव को अपने कब्जे में लिया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *