बाइक सवार उचक्कों ने काउंटर से पैसे लेकर हुए फरार
पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी
राजातालाब । स्थानीय थाना क्षेत्र में मातलदेई पुलिस चौकी क्षेत्र के

गौरा बाजार में पंचकोशी रोड पर दोपहर लगभग 2 बजे बाइक सवार उचक्को ने वैष्णो माता बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में उचक्का गिरी कर एक दुकान से 7500 हजार रुपए उड़ा दिए।इस दौरान एक उचक्का ने दुकानदार को बात में भरमाये रखा जबकि दूसरे उचक्के ने 7500 रुपए काउंटर में से निकाल लिया। पैसे निकालने के बाद दोनों पल्सर से फरार हो गए। दुकानदार को घटना की तुरंत जानकारी मिली और उसने उचक्कों का पीछा किया लेकिन उचक्के मातलदेई की तरफ तेज रफ्तार में निकल गए थे। दुकानदार की सूचना के बाद राजातालाब थाने की पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।








Users Today : 15
Users Yesterday : 28