December 4, 2025 11:57 pm

Home » liveup » क्लब फुट के इलाज में विशेष सहायक है अनुष्का फाउंडेशन

क्लब फुट के इलाज में विशेष सहायक है अनुष्का फाउंडेशन

क्लब फुट  के इलाज में विशेष सहायक है अनुष्का फाउंडेशन वाराणसी और उसके आसपास क्लब फुट के बच्चे जिसको आम बोलचाल की भाषा में टेढ़ा पंजा रोग बोला जाता है यदि इस  रोग से बच्चे ग्रसित है तो उनका इलाज वैज्ञानिक पद्धति से अनुष्का फाउंडेशन और जिला स्वस्थ्य विभाग वाराणसी द्वारा से निशुल्क किया जा रहा है इस कार्य को मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप  चौधरी के  निर्देश पर  वाराणसी में विशेष रूप से अनुष्का  फॉउण्डेसन के  शाखा प्रबंधक आशुतोष तिवारी और विशेष एग्जीक्यूटिव सरिता मिश्रा द्वारा किया जा रहा है इसक्लब फुट पर जोर डेटव हुए न मुख्या चित्सा अधिकारी  संदीप चौधरी ने     बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश में अनुष्का फाउंडेशन क्लब फुट पर काम करने में अनुष्का फॉउंडेशन  एक बड़ा सहायक के रूप  में लोगों को मदद कर रहा है खास कर जीरो से  2  साल के बच्चों के टेढ़े पंजे का इलाज अनुष्का फाउंडेशन और जिला प्रशासन की और से हो रहा  है   प्रमुख रूप से  वाराणसी में इसका इलाज दीनदयाल अस्पताल ,मंडलीय अस्पताल कबीर  चौरा , ट्रामा सेंटऱ बी एच यु मैं हफ्ते के 1 दिन जैसे बुधवार को कबीर चौरा अस्पताल बृहस्पतिवार को ट्रामा सेंटर  BHU और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में शनिवार को जिला समन्वयक सरिता मिश्रा द्वारा ओपीडी के रूप में संचालित किया जाता है जिन भी बच्चे को जन्म से लेकर2 वर्ष तक टेढ़े पंजे की शिकायत हो  वह उपरोक्त कोई अस्पतालों में संपर्क कर निशुल्क इलाज कर सकता है विस्तार से जानकारी देतेहुए   अनुष्का फाउंडेशन के   शाखा प्रबंधक आशुतोष तिवारी  बिस्तर से चर्चा करते हुये बताया की

Anushka Foundation:अनुष्का फाउंडेशन – वाराणसी और आसपास के आलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों मेंक्लब  फुट पर  काम कर रहा है जिसके तहत लखनऊगोसाईंगंज निवासी कमल और दुलारी के घर जब पांच साल पहले पहली संतान के रूप में सिद्धांशी का जन्म हुआ तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा। लेकिन जैसे ही नर्स ने बताया कि नवजात के दोनों पैर मुड़े हुए हैं, उस खुशी पर निराशा का साया छा गया। पूरा परिवार भय और अनिश्चितताओं से घिर गया।
गोसाईंगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने उन्हें आश्वस्त किया और नवजात सिद्धांशी को जांच के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम के पास भेजा। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सिद्धांशी पूरी तरह से ठीक हो सकती है, बशर्ते उसका चार से पाँच साल तक चरणबद्ध तरीके से इलाज किया जाए। परिवार को जिला अस्पताल के क्लब फुट क्लीनिक से जोड़ा गया, जहाँ उन्हें सही इलाज और भावनात्मक सहारा मिला।
यहीं से सिद्धांशी के इलाज की यात्रा शुरू हुई। आज पाँच साल बाद सिद्धांशी न सिर्फ चलती है बल्कि दौड़ती भी है। कमल और दुलारी बेहद खुश हैं और कहते हैं कि पूरे इलाज पर एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। “यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है,” वे बताते हैं।
हर साल भारत में लगभग 33,000 बच्चे क्लबफुट (पैरों के जन्मजात दोष) के साथ पैदा होते हैं, जो हर 800 नवजात में से एक को प्रभावित करता है। केवल उत्तर प्रदेश में ही हजारों बच्चों को सामान्य और सक्रिय जीवन जीने के लिए शुरुआती पहचान और निरंतर देखभाल की आवश्यकता होती है।
पिछले पाँच वर्षों से, अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी की सीएसआर पहल के सतत सहयोग से, उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में सिद्धांशी जैसे बच्चों को समय पर, उच्च गुणवत्ता वाला और पूरी तरह निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कर रहा है।
• 84,000 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को क्लबफुट की पहचान और रेफरल के लिए संवेदनशील किया गया।
• 105 डॉक्टरों को पोंसेटी पद्धति में प्रशिक्षित किया गया, ताकि जिला स्तर पर गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित हो सके।
• 10,000 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 900 से अधिक बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज पूरा हुआ।
यह प्रगति कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के निरंतर सहयोग के बिना संभव नहीं थी। उनके दीर्घकालिक समर्थन ने अनुष्का फाउंडेशन को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आरबीएसके कार्यक्रम के साथ साझेदारी में जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाने और यह सुनिश्चित करने में सक्षम बनाया कि क्लब फुट से पीड़ित प्रत्येक बच्चा चल-फिर सके, दौड़ सके और आगे बढ़ सके।
यह यात्रा जारी है और समुदायों, डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ताओं तथा कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी जैसे साझेदारों के संयुक्त प्रयासों से हम इस लक्ष्य के और करीब पहुँच रहे हैं कि कोई भी बच्चा क्लबफुट की वजह से पीछे न छूटे।

अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट के बारे में
अनुष्का फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लबफुट एक गैर-लाभकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य है कि क्लबफुट से जन्मे हर बच्चे को समय पर, उच्च गुणवत्ता वाला और निःशुल्क इलाज मिले। संस्था कई राज्यों में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ मिलकर कार्य करती है, डॉक्टरों को पोंसेटी पद्धति में प्रशिक्षित करती है और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जागरूक करके शुरुआती पहचान और इलाज को बढ़ावा देती है।यह जानकारी अनुष्का फाउंडेशन
क्लब फुट  के इलाज में विशे

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *