जिलाधिकारी ने ई०वी० एम० वेयर हाउस का त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और ईवीएम के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया
वाराणसी। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा तहसील सदर स्थित नवनिर्मित ई०वी०एम० वेयर हाउस का त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में सीसीटीवी व्यवस्था, साफ-सफाई और रखरखाव का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और ईवीएम के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिगशर, सीसीटीवी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गयी। आंतरिक निरीक्षण के पश्चात वेयरहाउस को फिर से सील किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का नियमित पालन किया जाये। वेयरहाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।

निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल एस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधि एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे।








Users Today : 4
Users Yesterday : 28