December 4, 2025 5:01 pm

Home » varanasi » पद्मश्री स्व०मो0 शाहिद की पत्नी एवं बच्चे खजुरी स्थित अपने भवन में ही निवासित हैं

पद्मश्री स्व०मो0 शाहिद की पत्नी एवं बच्चे खजुरी स्थित अपने भवन में ही निवासित हैं

पद्मश्री स्व०मो0 शाहिद की पत्नी एवं बच्चे खजुरी स्थित अपने भवन में ही निवासित हैं

05 हिस्सेदारों/वारिसों द्वारा अपने हिस्से का मुआवजा एक माह पूर्व प्राप्त कर प्रभावित होने वाले भाग को तोड़ने के लिए अपनी सहमति दी गयी रही

परिजनों ने सितंबर, 2023 में ही शपथ पत्र देकर पुलिस लाईन चौराहे से कचहरी चौराहे को 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में मार्ग के संरेखण में उनके मकान के आ रहे हिस्से का मुआवजा लोनिवि से मुआवजा प्राप्त कर स्वतः हटाने के लिए सहमत भी दी थी

 

वाराणसी। जनपद वाराणसी में कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक मार्ग (शहरी अ०जि०मा०) का 04 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य हेतु गत् 28 सितंबर को अतिक्रमण अभियान के दौरान कचहरी चौराहा से पुलिस लाईन चौराहे के मध्य मार्ग के संरेखण से प्रभावित स्व० पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के मकान को तोड़े जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि० ने बताया कि कचहरी से आशापुर चौराहा होते हुए संदहा तक मार्ग के चौड़ीकरण में प्रभावित भवन संख्या-एस. 6/93 नगर निगम के अभिलेख के अनुसार मो0 ईदन जौजे मौला बक्श का नाम दर्ज था तथा

उनके पश्चात् उनके वारिसान हबीबन बीबी व सलामतउल्ला का नाम अंकित हुआ। हबीबन बीबी व सलामतउल्लाह के मृत्यु के उपरान्त हसमतुल्ला, मो0 सलीम, मो० बदरूद्दीन, मो० सदरूद्दीन मो० मोइनुद्दीन, मो० रियाजुद्दीन, मो० शाहिद, मुमताज बेगम व आमना बेगम पुत्रगण व पुत्रीगण स्व० सलामतउल्ला उनके वारिस हुए। मो0 सदरूद्दीन, हस्मतुल्लाह, बदरूल सलाम, मुमताज बेगम पुत्रगण व पुत्रीगण स्व० सलामतउल्लाह व परवीन शाहिद पत्नी स्व0 मो० शाहिद, व मो० सैफ, हनी शाहिद पुत्र व पुत्रीगण स्व०मो0 शाहिद द्वारा 08.09.2023 को इस आशय का शपथ पत्र दिया गया है कि पुलिस लाईन चौराहे से कचहरी चौराहे को 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में मार्ग के संरेखण में उनके मकान का जो हिस्सा आ रहा है उसका मुआवजा लोक निर्माण विभाग से मुआवजा प्राप्त कर स्वतः हटाने के लिए सहमत हैं। इस प्रकार 09 हिस्सेदारों में से 05 हिस्सेदारों द्वारा 02 वर्ष पूर्व अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी थी। इन 05 हिस्सेदारों/वारिसों द्वारा अपने हिस्से का मुआवजा एक माह पूर्व प्राप्त कर लिया गया है तथा प्रभावित होने वाले भाग को तोड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी गयी है। स्व० मो0 शाहिद की पत्नी एवं बच्चे खजुरी में स्थित अपने भवन में निवासित हैं एवं संरेखण से प्रभावित भवन के अंश को ध्वस्तीकरण कराये जाने हेतु अनुरोध भी किया गया है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *