वाराणसी। जीआरपी वाराणसी पुलिस ने वर्दी का खौफ दिखाकर परेडकोठी निवासी गोलू प्रजापति को घर से हिरासत में लेकर पुलिस ने शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया, जिससे क्षेत्रीय नागरिको में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी वाराणसी पुलिस बिना गिरफ्तारी वाले एक मुकदमे की विवेचना कर रही थी। उस दौरान परेडकोठी निवासी गोलू प्रजापति के गेस्टहाऊस पर पहुंची और गोलू प्रजापति को हिरासत में लेकर जीआरपी थाना वाराणसी गई और उस मुकदमे के एक अन्य आरोपी पंकज पाण्डेय को भी हिरासत में लेकर वेवजह उनके परिजनों को परेशान कर अपना हित साधने में लगी रही, सफलता न मिलने पर जीआरपी पुलिस ने एक ही पक्ष के दोनो युवको को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।








Users Today : 6
Users Yesterday : 28