यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का हुआ समापन
वाराणसी। राज नारायण स्मारक पार्क, बेनियाबाग में दिनांक 09 से 18 अक्टूबर तक आयोजित यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर अशोक तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उमेश कुमार सिंह, अपर आयुक्त उद्योग, वाराणसी मण्डल ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने के उपरान्त प्रधानमंत्री ने स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने पर बल दिया है। उनके द्वारा यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025, वाराणसी के प्रदर्शनी और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत अब तक की गयी प्रगति की जानकारी दी गयी।

महापौर द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ने वोकल फार लोकल का नारा दिया और अपील किया कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं तो देश में रोजगार बढ़ेगा, जिससे हमारा देश समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। उत्तर प्रदेश राज्य एक बीमारू राज्य था, लेकिन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी सेक्टरों में प्रगति करने एवं रोजगार देने वाला राज्य बन रहा है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत युवाओं को अपने रोजगार लगाने के लिए बिना गारण्टी के लोन मिल रहा है। इस योजना से जनपद वाराणसी में लगभग 2050 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। यह सरकार पहली बार युवाओं के बारे में सोच रहा है कि रोजगार करिये नहीं रोजगार देने वाला बनियें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान अन्तर्गत 05 लाभार्थियों करन सोनकर, मनीष कुमार चौधरी, राकेश कुमार जायसवाल, प्रदीप यादव एवं सुश्री श्रेया राठौर तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत शुभम श्रीवास्तव, एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत को 01 लाभार्थी को ऋण वितरण किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया गया। इसके साथ ही यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 के स्टाल लगाने वाले प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में सी0एम0युवा के लाभार्थी अभिमान सिंह ने विद्यार्थी से उद्यमी बनने की अपनी यात्रा का वर्णन करते हुए इसमें सी0एम0 युवा योजना के योगदान की सराहना की। इसी योजना के अन्य लाभार्थी सुश्री श्रेया राठौर एवं श्री प्रदीप यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग एवं धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार गुप्त, उद्योग विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जगदीश त्रिपाठी, महामंत्री महानगर, पार्षदगण सुरेश चैरसिया, मदन मोहन दूबे, मनीष गुप्ता, अमरेश गुप्ता, अनन्तराज गुप्ता, श्रवण गुप्ता, संजय केशरी, कनकलता मिश्रा, प्रवीन राय, समस्त प्रतिभागीगण (ओ0डी0ओ0पी0, जी0आई0 उत्पादक/हस्तशिल्पी/स्वयं सहायता समूह एवं ऋण/प्रशिक्षण योजना के लाभार्थी, मशीनरी आपूर्तिकर्ता) और उद्योग के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं प्राध्यापकगण, विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28