थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से तमंचा दिखाकर लूट करने वाले 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से लूट का माल, एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
आज दिनांक 19.10.2025 को वादी महेश कुमार वर्मा पुत्र स्व0 मिठाई लाल निवासी कटौना, वाराणसी (फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट) द्वारा थाना बड़ागाँव पर सूचना दी गई कि दिनांक 18.10.2025 को जब वह चिउरापुर–हथिवार मार्ग पर बुकिंग पार्सल वितरित कर रहे थे, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनसे मोबाइल फोन, नगद पैसा एवं पार्सल लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पर थाना बड़ागाँव पर मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु टीम गठित की गई थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 20.10.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चिउरापुर–हथिवार मार्ग के पास से फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट से तमंचा दिखाकर मोबाइल, नगद पैसा एवं बुकिंग पार्सल लूटने वाले अभियुक्तगण— मोहित यादव पुत्र अवध नारायण यादव निवासी ग्राम चक्का हरहुआ, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 21 वर्ष, शनी यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 19 वर्ष, तथा अमन यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी जगापट्टी रामेश्वर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 19 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का माल, एक अदद देशी तमंचा .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्तों से पूछताछ का विवरणः
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि वे आपस में मित्र हैं और लूट का यह माल दिनांक 18.10.2025 की शाम हुई घटना से संबंधित है। अभियुक्त मोहित यादव ने अवनीश सिंह के नाम से फ्लिपकार्ट पर खाता बनाकर हथिवार मार्ग, वाराणसी के पते पर रेडमी 15 (5जी) मोबाइल का ऑर्डर किया था। इसके बाद अपने साथियों शनी यादव व अमन यादव के साथ मिलकर योजना बनाई कि जब डिलीवरी एजेंट मोबाइल देने आएगा, तब उससे लूट की जाएगी।
योजना के अनुसार, दिनांक 18.10.2025 को जब डिलीवरी एजेंट फोन लेकर पहुँचा, तो मोहित यादव ने उसे सूनसान स्थान पर बुलाया। उसी समय उसके दोनों साथी मोटरसाइकिल से पहुँचे, जहाँ पीछे बैठे अमन यादव ने तमंचा दिखाकर एजेंट को डराया और उससे नया मोबाइल, उसका निजी फोन, नगद व अन्य सामान छीन लिया। इसके बाद तीनों अभियुक्तगण घटना स्थल से फरार हो गए।

बरामदगी का विवरणः
एक अदद नया मोबाइल फोन रेडमी 15 (5जी),एक अदद पुराना मोबाइल फोन रियलमी (स्वर्ण रंग),एक अदद पुरानी शर्ट (इस्तेमाल की हुई),एक अदद जीन्स पैंट (हल्का नीला रंग), एक अदद गाड़ी धुलने की मशीन, एक अदद आधार कार्ड (महेश कुमार वर्मा, फ्लिपकार्ट एजेंट का), एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, तीन अदद मोबाइल फोन (इस्तेमालशुदा) अभियुक्तगण के, एक अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजि. नं. UP65 EU 6221 (घटना में प्रयुक्त), लूट का ₹1900/- नगद
पंजीकृत अभियोगः
मु0अ0सं0 0450/2025, धारा 309(4), 317(2) बी.एन.एस. एवं 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी।
अपराधिक इतिहास (मोहित यादव):
मु0अ0सं0 243/2023, धारा 323/504/506 भादवि, थाना बड़ागाँव।
मु0अ0सं0 378/2024, धारा 115(2), 352 बी.एन.एस. एवं धारा 3(1)(ध), 3(2)(वा) एससी/एसटी एक्ट, थाना बड़ागाँव।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन
कमिश्नरेट वाराणसी








Users Today : 4
Users Yesterday : 28