December 4, 2025 1:31 pm

Home » क्राइम » गाज़ीपुर में 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, मुठभेड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — लूट का ₹60 हज़ार नकद, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद!

गाज़ीपुर में 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, मुठभेड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — लूट का ₹60 हज़ार नकद, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद!

गाज़ीपुर में 25 हज़ार का इनामी बदमाश घायल, मुठभेड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई — लूट का ₹60 हज़ार नकद, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद!

 

 

गाज़ीपुर। अपराधियों के खिलाफ मिशन शक्ति 5.0 एवं आगामी त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता मिली है। थाना रामपुर मांझा और करंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश सोनू चौधरी निवासी सरौली, थाना करंडा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी देवकली भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट की वारदात में वांछित आरोपी सोनू चौधरी जैंवल से पियरी की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने रीठीपुर गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने उसके कब्जे से ₹60 हज़ार लूट का नकद, एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारों के मद्देनज़र शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है।

₹25,000 का इनामी बदमाश सोनू चौधरी मुठभेड़ में घायल

पुलिस ने लूट का ₹60 हज़ार नकद, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया

आरोपी पर पॉक्सो, एससी/एसटी और आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *