विषयः– मारपीट कर घायल करने के संबंध में पंजीकृत अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार।
आज दिनांक 22.10.2025 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मारपीट कर घायल करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0–350/2025, धारा 115(2), 352, 351(3), 105 बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण—
• आनंद कुमार उर्फ कल्लू राजभर, पुत्र लालजी राजभर, उम्र लगभग 25 वर्ष
• जोगिन्दर राजभर उर्फ जोगी, पुत्री रामरति राजभर, उम्र लगभग 32 वर्ष
• संतोष राजभर उर्फ टुनटुन, पुत्र रामधनी राजभर, उम्र लगभग 32 वर्ष

सभी निवासी ग्राम पुरा रघुनाथपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी—को गिरफ्तार कर एक अदद डंडा (आला-कत्ल) बरामद किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.10.2025 को वादी द्वारा थाना फूलपुर पर लिखित सूचना दी गई थी कि पुरानी रंजिश के कारण अभियुक्तगण द्वारा उसके भाई रामप्रकाश पुत्र श्यामनारायण को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडा व लात-घूंसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।
उक्त घटना में धारा 105 बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28