December 4, 2025 4:56 pm

Home » Uncategorized » अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी द्वारा निकली गयी भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी   द्वारा निकली गयी  भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा 

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी   द्वारा निकली गयी  भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा   वसरणासी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी के तत्वाधान में विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी पाप पुन्य का लेखा जोखा रखनें वाले लेखनीधारी भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ दीप्तिमान रथ पर सवार होकर

 

 जगतगंज स्थित डा० सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दक्षिणी गेट से निकल कर रामकटोरा पिपलानी कटरा तिराहा लहुराबीर होते हुए पुनः डा० सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के दक्षिणी गेट पर सम्पन्न हुआ शोभा यात्रा का शुभारम्भ अतिविशिष्ठ रुप से पधारे डा० सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति व जोतीषाचार्य प्रोफेसर चन्द्रमौली उपाध्याय एवं श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता राष्ट्रीय संरक्षक (अखिल भारतीय कायस्थ महासभा), डा० नीलकन्ठ तिवारी विधायक दक्षिणी एवं पूर्व राज्य मंत्री, जिला अध्यक्ष श्री अनूप श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा वाराणसी पुष्पसज्जित दीप्तिमान रथ पर सवार भगवान श्रीचित्रगुप्त जी ब्रम्हा सरस्वती जी, शंकर जी, पार्वती जी, राधाकृष्ण सहित श्रीचित्रगुप्त जी भगवान के परिवार का मंत्रोचार्य के साथ आरती एवं पूजा अर्चना करनें के पश्चात कायस्थ महासभा के उपस्थित सर्वजनों द्वारा पुष्प सुमन अर्पित कर प्रस्थान किया गया शोभायात्रा के आकर्षण का केन्द्र पाचें रथ पर विराजित देवी देवताओं की सजीव झाकी रही ततपश्चात बाद बैंड बाजे ढोल व डमरु के साथ भारी भीड़ में महिलाए एवं पुरुष व बच्चे पारम्पिरिक परिधान में पगड़ी के साथ शामिल हुए एवं शोभायात्रा के दौरान हर्ष व उल्लास का वातावरण बना हुआ था एवं इस दौरान लोग भगवान श्रीचित्रगुप्त जी जयकारें लगा रहे थे तथा उस दौरान छतों से रास्ते भर गुलाब की पखुड़ियों से पुष्पवर्ष होती रही एवं लोग झंडा लेकर भी भजन पर झुमते हुए शोभायात्रा का अमृत आनन्द ले रहे थे तथा साथ में प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था जिसमें स्काउट गाईड के बच्चे द्वारा शोभा यात्रा के आगे मात्र प्रसस्त किया जा रहा था। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय संरक्षक श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने बताया कि भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की पूजा करने से विद्या बुद्धि आर्थिक उन्नति व ऐश्वर्य बढ़ता है तथा उत्तम लोक की प्राप्ती होती है एवं धर्म एवं न्याय की रक्षा होती है जिला अध्यक्ष अखि० भा०का० महा० वारारणसी श्री अनुप श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वाराणसी की शोभा बढ़ा रहें है एवं समाज में भाईचारा व एकता का संदेश देते है एवं इस भव्य शोभा यात्रा में सभी जाति व वर्ग व सम्प्रदाय के लोग शामिल होते हैं अन्त में कार्यक्रम समापन स्थल पर कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वालों का सम्मान किया गया एवं अल्पाहार भी कराया गया।

 

 शोभायात्रा का नेतृत्व समस्त अखिल भारतीय महासभा की टीम कर रही थी तथा विशेष रुप से डा० मुकेश श्रीवास्तव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष एवं श्रीमती अंजु श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखि०का० महा० उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम का संचालन अशीष श्रीवास्तव कर रहे थे कार्यक्रम में प्रमुखरुप सेसर्वश्री अनिल श्रीवास्तव, मुकेश सहारा, मनोज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुन्ना, अमन श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रजनीकान्त श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, निन्दिया श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, डा० जया श्रीवास्तव, योगेश श्रीवास्तव, पियुष श्रीवास्तव, दिव्याशु श्रीवास्तव, रोशन श्रीवास्तव, मधुसुधन श्रीवास्तव, विभिन्न राजनैतिक दलो के नेतागण व मंत्री भी उपस्थित रहे जिसमें रिबू श्रीवास्तव प्रदेश महिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, श्री अनिल श्रीवास्तव परिष्ठ कांग्रेस नेता अन्त में जिला अध्यक्ष, श्री अनुप श्रीवास्तव एडवोकेट ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *