December 4, 2025 2:42 pm

Home » Uncategorized » कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने दीपावली का पर्व बाल्मीकि बस्ती के बच्चों संग मनाया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने दीपावली का पर्व बाल्मीकि बस्ती के बच्चों संग मनाया

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने दीपावली का पर्व बाल्मीकि बस्ती के बच्चों संग मनाया

वाराणसी :- दीपों के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने वाराणसी के नदेसर लक्ष्मी नगर स्थित शक्ति माता मंदिर के पास बाल्मीकि बस्ती में पहुंचकर वहां निवास करने वाले बच्चों के साथ दीपावली मनाई।श्री राय ने बच्चों के साथ दीप जलाकर, मिठाइयाँ और उपहार बाँटकर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।इस मौके पर कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।

 

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की दीपावली दीप जलाने के साथ साथ यह उम्मीद, संघर्ष और संकल्प का संदेश देने वाला पवित्र अवसर है।यह हमें यह विश्वास दिलाता है कि अंधकार चाहे कितना भी गहरा क्यों न हो, यदि एक भी ‘उम्मीद का दिया’ जलता रहे तो उजाला अवश्य फैलेगा।आज जब हम लक्ष्मी नगर, नदेसर की बाल्मीकि बस्ती में उन नन्हे बच्चों के साथ दीप जलाए, तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी, वही इस पर्व का सच्चा अर्थ है।बच्चे ही आगामी भविष्य है हम बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।प्रभु श्रीरामजी का जीवन सत्य का उदाहरण है। उन्होंने 14 वर्षों का वनवास सहा, कठिन संघर्ष किए, लेकिन अपने धैर्य, करुणा और न्याय के पथ से कभी विचलित नहीं हुए। दीपावली उसी रामत्व की स्मृति है — जब अच्छाई ने बुराई पर विजय पाई।आज उसी भावना के साथ हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज के हर कोने, हर बस्ती, हर घर तक उस उजाले को पहुँचाएँ जो समानता, शिक्षा और सम्मान से जन्म लेता है।कांग्रेस पार्टी का यही उद्देश्य यही है कि कोई भी बच्चा अंधेरे में न रहे, कोई माँ चिंता में न सोए, कोई पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए निराश न हो।जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति भी दीपावली की तरह मुस्कुराते हुए कह सके कि ‘मेरे जीवन में भी उजाला है’, तब तक हमारी लड़ाई और हमारा संघर्ष जारी रहेगा।आज का यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि दीप जलाना मात्र रस्म नहीं, बल्कि संवेदना, समानता और सेवा का संकल्प है। आइए, हम सब मिलकर हर घर, हर दिल और हर आत्मा में यह ‘उम्मीद का दिया’ जलाएँ।समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ ।

उक्त मौके पर :- प्रदेश अध्यक्ष अजय राय , जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,वीरेन्द्र कपूर,फसाहत हुसैन बाबू,सतनाम सिंह,अरविन्द कुमार,हसन मेहदी कब्बन,राजू राम,खालिद सिद्दीकी,आदिल राईन,राजा रावत,विनीत चौबे,शशि सोनकर, विज्जु विश्वकर्मा,किशन यादव,राम जी गुप्ता,खुर्सीद पठान,समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *