मेरठ में एक और मुस्कान बेवफा पत्नी ने प्रेमी से पति को उतरवाया मौत के घाट
बेवफा पत्नी ने प्रेमी से पति को उतरवाया मौत के घाट। 18 महीने से प्रेमी से चल रहा था प्रेम प्रसंग। पति के सामने खुल गया था बेवफा पत्नी का राज। प्रेमी के साथ अवैध संबंध से नाराज था पति। विरोध करने पर भी प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करती थी पत्नी। अक्सर बिजी रहता था पत्नी का मोबाइल नंबर, पत्नी के मोबाइल में डाउनलोड किया स्क्रीन रिकॉर्डर एप।
स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप से खुली पत्नी की पोल।
परिजनों को पत्नी की करतूत बताना चाहता था पति। राज खुलने से पहले ही पत्नी ने कर दिया पति का सफाया। पति के सीने पर बैठा प्रेमी, धांय-धांय उतार दी गोलियां।
ब्रेकथ्रू मिलने पर पुलिस ने खोला ब्लाइंड केस। बेवफा पत्नी अंजलि और आशिक अजय गिरफ्तार। हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद। परीक्षितगढ़ थाना इलाके के अगवानपुर की घटना।
स्टोरी– मेरठ की एक और मुस्कान की बेवफाई की कहानी। पति की हत्या के लिए प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली सनसनीखेज वारदात। बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कराई
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी अंजलि पिछले 18 महीनों से अजय नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी। अंजलि अक्सर फोन पर घंटों बात करती थी, जिससे पति को शक हुआ।
शक की पुष्टि के लिए पति ने अंजलि के मोबाइल में एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टॉल कर दिया, जिससे सारा राज़ खुल गया। ऐप में रिकॉर्ड हुई कॉल्स और वीडियो चैट्स ने बेवफा पत्नी की करतूत को उजागर कर दिया।
राज़ खुलने के बाद अंजलि और उसका प्रेमी अजय घबरा गए। अंजलि को डर था कि उसका पति परिवार और समाज के सामने उसका राज़ खोल देगा। इसी डर से दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
घटना के दिन अजय ने अंजलि के पति को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि हत्या के वक्त अजय पति के सीने पर बैठा था और लगातार गोलियां दागता रहा। मौके पर ही पति की मौत हो गई।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था, लेकिन तकनीकी सर्विलांस और सबूतों के आधार पर जब ब्रेकथ्रू मिला, तो सारा सच सामने आ गया।
पुलिस ने अंजलि और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।








Users Today : 17
Users Yesterday : 28