December 4, 2025 5:01 pm

Home » Uncategorized » मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्दली बाजार के अंतर्गत खजुरी वार्ड, पक्की बाजार स्थित विभा आंगनवाड़ी केंद्र पर सोमवार को कम्युनिटी बेस्ड ब्लड सैंपलिंग शिविर की शुरुआत की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्दली बाजार के अंतर्गत खजुरी वार्ड, पक्की बाजार स्थित विभा आंगनवाड़ी केंद्र पर सोमवार को कम्युनिटी बेस्ड ब्लड सैंपलिंग शिविर की शुरुआत की गई।

प्रथम शिविर में लिए गए 76 खून के नमूने

वाराणसी, 10 नवम्बर 2025
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्दली बाजार के अंतर्गत खजुरी वार्ड, पक्की बाजार स्थित विभा आंगनवाड़ी केंद्र पर सोमवार को कम्युनिटी बेस्ड ब्लड सैंपलिंग शिविर की शुरुआत की गई।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता मौर्य ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 76 व्यक्तियों के रक्त के नमूने एकत्र किए गए तथा सभी का ब्लड प्रेशर परीक्षण भी किया गया। इस शिविर के अंतर्गत ब्लड शुगर, एनीमिया, मलेरिया, डेंगू, टी.बी., हाइपरटेंशन आदि बीमारियों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पहल उन लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा, जो किसी भी कारणवश अस्पताल जाकर जांच नहीं करवा पाते हैं। सभी जांच स्वास्थ्य विभाग  द्वारा निःशुल्क की जा रही हैं, ताकि बीमारियों का समय रहते पता लगाया जा सके और नजदीकी अस्पताल में शीघ्र उपचार प्रारंभ किया जा सके।इस प्रकार के शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्दली बाजार क्षेत्र के सभी वार्डों में चलाया जाएगा , जिससे अधिक से अधिक लोगों का समय पर निदान और उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

 

अर्बन नोडल डॉ आर के सिंह ने बताया गया कि इस प्रकार के शिविर जनपद के विभिन्न शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत स्थित मलिन बस्तियों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *