सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के एक तरफा कार्रवाई से नाराज अधिवक्ता राहुल राज ने न्याय पाने तक किया धरने की शुरुआत

दो दिन पूर्व अधिवक्ता राहुल राज को सेन्ट्रल बार एसोसिएसन ने निष्काषित कर दिया था बार लके निष्कासन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल राज ने बार पर एक पक्षीय कार्यवाई का ारो लगाते हुए न्याय पाने तक धरने की शुरुआत की है डीएम पोर्टिको में धरने पर बैठे अधिवक्ता राहुल राज ने सेन्ट्रल बार एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रेस विग्यप्ति जारी किया जो इस प्रकार से है आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आज दिनांक 10.11.2025 को जिलाधिकारी पोर्टिको के पास जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए प्रकरण कि जानकारी दी गई कि दिनांक 7.11.2025 को मनोज गुप्ता शासकीय अधिवक्ता द्वारा राहुल राज एडवोकेट एवं उनके साथियों के द्वारा एक जमानत याचिका एफ टी सी फर्स्ट कोर्ट में दायर की गई थी
जिसमें मनोज गुप्ता द्वारा पैसे की मांग की गई थी इसी संदर्भ में राहुल राज उनसे बात कर रहे थे तत्पश्चात मनोज गुप्ता द्वारा राहुल राज को गालियां दी गई वो मारपीट किया गया साथ ही सेंट्रल बार के महामंत्री द्वारा एक पक्षी कार्यवाही करते हुए चुकी महामंत्री राजेश गुप्ता के मनोज गुप्ता जी रिश्तेदार हैं इसी भावना से ग्रसित होकर राजेश गुप्ता ने और आसंवैधानिक रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन में एक आम सभा बुलाई जिसमें साजिशन केवल अपने गोल गिरोह को निमंत्रण दे कर बुलाया और बिना राहुल राज के पक्ष को सुने हुए एक तरफा कार्यवाही की तीन साल के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन से राहुल राज एवं उनके साथियों को निष्कासित कर दिया गया है जिसके विरोध में कचहरी परिसर में समस्त अधिवक्ताओं के साथ राहुल राज एवं साथी अधिवक्ता द्वारा न्याय ना मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी है साथ ही राहुल राज एवं उनके साथियों की मांग है निष्पक्ष जांच कर कोई कार्यवाही की जाए साथ ही उनके और उनके साथियों का निष्कासन वापस हो।
आपको अवगत कराना चाहता हूं कि आज दिनांक 10.11.2025 को जिलाधिकारी पोर्टिको के पास जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देते हुए प्रकरण कि जानकारी दी गई कि दिनांक 7.11.2025 को मनोज गुप्ता शासकीय अधिवक्ता द्वारा राहुल राज एडवोकेट एवं उनके साथियों के द्वारा एक जमानत याचिका एफ टी सी फर्स्ट कोर्ट में दायर की गई थी जिसमें मनोज गुप्ता द्वारा पैसे की मांग की गई थी इसी संदर्भ में राहुल राज उनसे बात कर रहे थे तत्पश्चात मनोज गुप्ता द्वारा राहुल राज को गालियां दी गई वो मारपीट किया गया साथ ही सेंट्रल बार के महामंत्री द्वारा एक पक्षी कार्यवाही करते हुए चुकी महामंत्री राजेश गुप्ता के मनोज गुप्ता जी रिश्तेदार हैं इसी भावना से ग्रसित होकर राजेश गुप्ता ने और आसंवैधानिक रूप से सेंट्रल बार एसोसिएशन में एक आम सभा बुलाई जिसमें साजिशन केवल अपने गोल गिरोह को निमंत्रण दे कर बुलाया और बिना राहुल राज के पक्ष को सुने हुए एक तरफा कार्यवाही की तीन साल के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन से राहुल राज एवं उनके साथियों को निष्कासित कर दिया गया है जिसके विरोध में कचहरी परिसर में समस्त अधिवक्ताओं के साथ राहुल राज एवं साथी अधिवक्ता द्वारा न्याय ना मिलने तक धरना प्रदर्शन जारी है साथ ही राहुल राज एवं उनके साथियों की मांग है निष्पक्ष जांच कर कोई कार्यवाही की जाए साथ ही उनके और उनके साथियों का निष्कासन वापस हो।
डॉ राहुल राज (एडवोकेट)








Users Today : 6
Users Yesterday : 28