नौगढ़ चंदौल=बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया अपना दमखम

प्राथमिक स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए राज्य सरकार ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नौगढ़ ब्लॉक पर खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि कनौजिया के द्वारा पशुधन प्रसार अधिकारी छात्रावास ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नौगढ़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई। उप जिलाधिकारी ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई अच्छा करा रहे हैं परंतु साथ में बच्चों के खेलकूद पर भी ध्यान दिया जाए तो बच्चें खेल कूद में भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया और कहा कि आप लोगों के सहयोग के बिना कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से संचालित करना संभव नहीं हो पता। जो भी बच्चे अपने खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।उनके ट्रेनिंग एवं अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। जिससे बच्चे जिले स्तर पर ब्लॉक का नाम रोशन कर सके। बच्चों का पूरा सहयोग किया जाएगा।
खो-खो में प्रथम स्थान पर उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग नौगढ़ और दूसरे स्थान पर अमृतपुर जबकि कबड्डी में उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मझगांवा अद्वितीय स्थान पर नौगढ़ रहा। 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम हासिल शिवम केसर संकुल स्थान व सोनाली ने बालिका वर्ग में प्रथम नौगढ़ संकुल से स्थान हासिल किया ।इस अवसर पर रमाकांत यादव विक्रम सिंह ओमप्रकाश जायसवाल आशीष गुप्ता अजीत उपाध्याय हंसलाल सुदामा राम लाल बहादुर मौर्य आलोक तिवारी संजय राजेश गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे।








Users Today : 6
Users Yesterday : 28