बिहार में भाजपा के प्रचंड जीत होने पर एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने मनाया जीत का जश्न,निकाला विजय जुलूस
*******
वाराणसी 14 नवम्बर:- बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर एमएलएसी कैम्प कार्यालय कंचनपुर में विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ विजय जुलूस निकाला और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा में एनडीए को मिली जीत विकास ओर सुशासन की जीत है। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्य और मुख्यमंत्री नितिश कुमार के सुशासन के दम पर ही बिहार में अभुतपूर्व जीत मिली है।
इस अवसर पर एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, संजय सोनकर, दिनेश मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, विनोद सोनकर, गोबिंद दास गुप्ता, अनिल पांडेय, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रामसिंह ,कल्लू यादव, गोपाल पटेल, सुरेश पटेल गुड्डू, जय प्रकाश पटेल, जितेंद्र केशरी ,ओमप्रकाश प्रियदर्शी, यूसुफ ख़ान, मनीष कालरा ,अनिल कनौजिया, आशुतोष चौबे, केशव यादव ,उमेश विश्वकर्मा, अजय बिंद, राजेश विश्वकर्मा ,अजय सोनकर, आनंद पटेल, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।








Users Today : 5
Users Yesterday : 28