varanasi;- लँका पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर नाबालिग मंदबुद्धि लड़की को सकुशल बरामद किया गया।
varanasi ;- कल दिनांक 16/05/25 ट्रामा सेंटर से एक नाबालिग लड़की नाम खुशी यादव पुत्री मनोज कुमार यादव नि0 करण्डा थाना करण्डा जिला गाजीपुर उम्र करीब 12 वर्ष जो दिमागी रूप से कमजोर भी है इलाज हेतु ट्रामा सेंटर आयी थी के गायब होने के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा एक प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर दिया गया उक्त प्रार्थना पत्र में दर्ज परिजनों के नम्बर पर जब मुझ उ0नि0 द्वारा सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि महोदय हम लोग अपने घर गाजीपुर आ गए हैं। मुझ उ0नि0 द्वारा उनको आने के लिए बोला गया तो आज परिजन थाना लँका पर मौजूद आये परिजनों को साथ लेकर प्रभारी निरीक्षक के आदेश के क्रम में मुझ उ0नि0 द्वारा ट्रामा सेंटर में सीसीटीवी फुटेज देखा गया,सीसीटीवी फुटेज में उक्त लड़की रात करीब 12 बजे के आसपास अकेले ट्रामा सेंटर गेट से निकलती दिख रही है,जिसके सम्बंध में टीम के साथ करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खँगालने के बाद उक्त लड़की को 24 घण्टे के अंदर शकुशल मिर्जामुराद के खरगु पुर गांव से बरामद किया गया।
