वाराणसी दुर्गाकुंड चौकी के सामने महिला का बैग काटकर मोबाइल चोरी
दर्शन करने आई महिला बच्चों में प्रसाद कर रही थी वितरण
प्रसाद बांटने के दौरान उचक्कों ने मोबाइल पर किया हाथ साफ
महिला बरखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल
मंडुआडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली बरखा देवी अपनी सास रन्नो देवी के साथ आई थी दुर्गा कुंड मंदिर में दर्शन करने
