July 14, 2025 9:10 am

Home » Uncategorized » प्रमुख सचिव ने परखी विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत, दिए सुधार के निर्देश

प्रमुख सचिव ने परखी विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत, दिए सुधार के निर्देश

Chandauli News:प्रमुख सचिव ने परखी विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत, दिए सुधार के निर्देश

सुनील कुमार
चंदौली

Chandauli News:चंदौली जिले में विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के लिए प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मनीष चौहान ने सकलडीहा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बरठी, आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाएं जांची

प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों को समय पर पाठ्यपुस्तकें और ड्रेस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने और शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित पोषण कार्यक्रमों, बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार और नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और ईमानदारी से होना चाहिए।

ग्रामीणों से संवाद, समस्याओं का लिया जायजा

ग्राम बरठी में आम लोगों से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव ने शौचालय, बिजली, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें वर्तमान में कोई विशेष समस्या नहीं है। प्रमुख सचिव ने लोगों से अपील की कि यदि कोई समस्या हो तो वे तत्काल अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने स्वच्छता अभियान और जल जीवन मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को इनका पूरा लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य केंद्र में मिलीं दुरुस्त व्यवस्थाएं, अनुपस्थित डॉक्टर पर जताई नाराजगी

स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने ओ टी, लेबर रूम, एक्सरे रूम और दवा कक्ष सहित लगभग सभी व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। हालांकि, आयुष विभाग की एक डॉक्टर के अनुपस्थित रहने और कुछ स्थानांतरित चिकित्सकों के नेम प्लेट अभी तक नहीं हटाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल नेम प्लेट हटाने और आयुष डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में डॉक्टरों और एएनएम की नियमितता और कार्यप्रणाली पर भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

 

आकांक्षी जनपद में प्रगति पर संतोष, बेहतर कार्य की अपेक्षा  

प्रमुख सचिव ने कहा कि चंदौली एक आकांक्षी जनपद है और यहां विभिन्न विकास पैरामीटर पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से और बेहतर कार्य करते हुए जनपद को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय, पीडी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।
8:08 PM

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *