July 13, 2025 5:48 pm

Home » varanasi » एनडीआरएफ कर्मी द्वारा डूबते युवक को बहादुरी से बचाया गया

एनडीआरएफ कर्मी द्वारा डूबते युवक को बहादुरी से बचाया गया

एनडीआरएफ कर्मी द्वारा डूबते युवक को बहादुरी से बचाया गया

श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, एनडीआरएफ के मार्गदर्शन में 11वीं बटालियन की टीम वर्तमान में दशाश्वमेध घाट, वाराणसी में तैनात है। यह टीम पवित्र गंगा नदी के विभिन्न प्रमुख स्नान घाटों पर जल गश्त एवं पिकेट ड्यूटी के माध्यम से जन-सुरक्षा का दायित्व अत्यंत कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ निभा रही है।

 

इसी श्रृंखला में, आज दिनांक 04 जून 2025 को, मान मंदिर घाट पर ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ के एक सतर्क और संवेदनशील रेस्क्यू कर्मी ने अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार से एक किशोर के जीवन की रक्षा कर मानवीय सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

उक्त कर्मी ने देखा कि रामनिवास राठौर (उम्र 17 वर्ष), निवासी जनपद हरदोई, स्नान करते समय अचानक गहरे पानी में बह गया और डूबने लगा। पलभर की भी देर किए बिना, एनडीआरएफ कर्मी ने तुरंत अपना जीवन दांव पर लगाते हुए नदी में छलांग लगाई। तेज धाराओं को चीरते हुए, उस युवक को सफलता पूर्वक बचाकर सुरक्षित तट पर लाया गया, जहाँ उसे तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। युवक अब पूर्णतः सुरक्षित एवं स्वस्थ है।

इस त्वरित और साहसी कार्रवाई ने एनडीआरएफ कर्मियों की पेशेवर दक्षता, सतर्कता, और जनसेवा के प्रति समर्पण को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से प्रमाणित कर दिया है l

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *