July 14, 2025 1:11 am

Home » Uncategorized » सीएम योगी ने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

सीएम योगी ने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

सीएम योगी ने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का स्थलीय निरीक्षण कर अगस्त तक कार्य पूर्ण करने का अधिकारियों को दिया निर्देश

मोहनसराय-दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के मध्य सर्विस लेन के साथ 6 लेन तथा मोहनसराय से कैंट तक 4 लेन का 41253.32 लाख की लागत से कराया जा रहा 11.80 किमी. लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य

वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख की लागत से निर्माणाधीन 649.44 मीटर लंबी एवं 7.50 मीटर चौड़ी 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु बनने से 26 ग्रामों की लगभग 1.50 लाख आबादी होगी लाभान्वित

मोहनसराय-कैंट मार्ग के चौड़ीकरण व मोहनसराय- अदलपुरा रेल मार्ग पर उपरिगामी सेतु बनने से जनमानस को मिलेगा सुगम यातायात की सुविधा

सीएम योगी ने बाबा कालभैरव एवं श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में विधिवत् दर्शन पूजन किया

सीएम योगी ने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का शुभारंभ किया

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के पश्चात उन्होंने मोहनसराय-कैंट के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य सम्पार सं0 10ए/स्पेशल किमी0 219/8-9 में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख की लागत से बन रहे रेल उपरिगामी सेतु का भी स्थलीय निरीक्षण किया। मोहनसराय दीनदयाल उपाध्याय नगर चकिया मार्ग के मध्य सर्विस लेन के साथ 6 लेन तथा मोहनसराय से कैंट तक 4 लेन का 41253.32 लाख की लागत से 11.80 किमी. लम्बाई के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लगभग 89 फीसदी पूर्ण हो चुके इस कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इसी साल अगस्त तक कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को निर्देशित किया।

 


बताते चलें कि इस मार्ग पर यातायात घनत्व अधिक होने के कारण प्रायः दिन में एव रात्रि में भारी वाहनों के आवागमन से रात्रि में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे बीएचयू अस्पताल, रेलवे व बस स्टेशन आदि स्थानों को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग कॉवरिया पथ होने के कारण श्रावण मास में एक महीने के लिए बन्द कर यातायात को डाइवर्ट कर दिया जाता है, जिससे शहर में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्ग के दोनो तरफ सर्विस लेन बन जाने से मार्ग के मुख्य भाग में यातायात बन्द करने की आवश्यकता नही पड़ेगी, जिससे यातायात सुचारू एवं सुगम हो सकेगा। गौरतलब हैं कि वर्षाकाल में मार्ग के दोनो तरफ जल जमाव हो जाता है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है एवं दुर्घटना की आशंका प्रायः बनी रहती है। विभिन्न विभागों द्वारा बिजली दूरसंचार की केबिल्स एवं अन्य कार्यों हेतु प्रायः रोड कटिंग की जाती है, जिससे मार्ग बार-बार क्षतिग्रस्त एवं यातायात बाधित हो जाता है जिस हेतु मार्ग के दोनो तरफ यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जा रहा है। मार्ग पर चौराहों का विस्तारीकरण एंव जंशन सुधार का कार्य तथा मीडियन पर स्ट्रीट लाइट का कार्य एवं फुटपाथ एवं फुटपाथ लाइट का कार्य प्राविधानित है। इसके साथ रोड सेफ्टी का कार्य भी कराया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सारनाथ होने के कारण देश विदेश से पर्यटनों का आवागमन एवं अति विशिष्ट जनों का आवागमन जनपद में बना रहता है। निश्चित रूप से इस परियोजना के पूर्ण होने से यातायात सुचारू एवं सुगम होगा।

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में वाराणसी-प्रयागराज रेल खण्ड पर हरदत्तपुर- राजातालाब के मध्य सम्पार सं0 10ए/ स्पेशल किमी0 219/8-9 में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर 4222.20 लाख की लागत से निर्माणाधीन 649.44 मीटर लंबी एवं 7.50 मीटर चौड़ी 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का भी स्थलीय निरीक्षण किया। सौ फीसदी पूर्ण हो चुके इस उपरिगामी सेतु के शेष कार्य को भी हर हालत में इसी साल अगस्त महीने तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
बताते चलें कि इस रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन अत्यधिक होने के कारण अधिकतर यह रेल सम्पार बन्द रहता है, जिससे मोहनसराय से अदलपुरा मार्ग की ओर आने-जाने वाले वाहनों तथा स्थानीय
नागरिकों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है तथा अनावश्यक समय बर्बाद होता है एवं प्रदूषण आदि उत्पन्न होता है। गौरतलब हो कि जनपद वाराणसी में मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग डाला क्वैरी, चोपन क्वैरी एवं सुक्रुत क्वैरी से गिट्टी एवं बालू ट्रकों द्वारा गंगा नदी पर निर्मित चुनार गंगा सेतु से वाराणसी, भदोही, बाबतपुर आदि क्षेत्रों को पहुॅचाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इस रेल उपरिगामी सेतु के बन जाने से मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग के आस पास की जनता को कम समय में वाराणसी शहर, राजातालाब उप निबंधक कार्यालय गंगापुर, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर आदि क्षेत्र को जाने में समय एवं धन की भी बचत होगी। इस सम्पार से नियमित लगभग 5-6 हजार वाहन इस मार्ग से निकलेंगे तथा 26 ग्रामों की लगभग 1.50 लाख आबादी लाभान्वित होगी।तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव एवं काशी पुराधिपति देवाधिदेव महादेव श्री काशी विश्वनाथ का विधिवत् दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने श्री काशीविश्वनाथ मंदिर में ऑडियो गाइड की सुविधा का शुभारंभ किया।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *