काशी में सनातन परंपराओं की अद्भुत छटा
**********
अध्यात्म और संस्कृति की राजधानी काशी हर पर्व को करती है भव्य रूप से संपन्न:– डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु
**********
मारवाड़ी युवा फाउंडेशन अरिंदम परिवार ने 501 कलशों के साथ निकाली भव्य कांवड़ यात्रा, बैजनाथ मंदिर में जलाभिषेक
*********
वाराणसी 13 जुलाई:- पावन सावन मास के अवसर पर मारवाड़ी युवा फाउंडेशन अरिंदम परिवार द्वारा भगवान शिव को समर्पित एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। काशी की पवित्र भूमि से आरंभ हुई इस यात्रा में 501 गंगाजल से भरे कलशों को भक्तों ने श्रद्धापूर्वक कंधे पर उठाकर गिरजाघर चौराहा से लक्सा, कमच्छा होते हुए बैजनाथ स्थित बाबा बैजनाथ (ज्योतिर्लिंग) मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचाया।
यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने बाबा भोलेनाथ की चलायमान प्रतिमा की आरती व पूजन कर किया। उन्होंने भक्तों को कांवड़ प्रदान कर यात्रा के पहले चरण की शुरुआत कराई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “काशी अध्यात्म और संस्कृति की राजधानी है, जो हर सनातन परंपरा को पूरे उत्साह, भक्ति और उल्लास के साथ मनाती है। चाहे रथयात्रा हो, दुर्गा पूजा हो या गणेशोत्सव – यहां की जनता अपने आचरण और निष्ठा से हर पर्व को जीवन्त करती है। यही कारण है कि काशी को धर्म और संस्कृति की आत्मा माना जाता है।” डॉ. दयालु ने कहा कि बैजनाथ कांवड़ यात्रा भी उसी सनातन परंपरा की एक सशक्त कड़ी है। उन्होंने कहा कि जो आनंद बैजनाथ धाम में जाकर गंगाजल अर्पण करने से मिलता है, उसी अनुभव को काशीवासी इस यात्रा के माध्यम से जीते हैं। यात्रा मार्ग में भक्तगण बाबा की पालकी को अपने कंधों पर उठाए “हर हर महादेव” और “हर हर बम बम” के जयघोष के साथ नृत्य करते, भक्ति में लीन होकर बढ़ते चले जा रहे थे। यात्रा में भक्ति, उल्लास और अध्यात्म का त्रिवेणी संगम देखने को मिला।
यात्रा में कन्हैया लोहिया ने डॉ. दयालु का स्वागत दुपट्टा व हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। यात्रा के संयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी प्रमोद राय ने निभाई, वहीं गौरव राठी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया।
पूरी यात्रा के मार्ग में केसर मिश्रित गुलाब जल का छिड़काव संस्था के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस पवित्र यात्रा में मारवाड़ी समाज और श्याम मंदिर परिवार से जुड़े सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
इस आयोजन में गौरव राठी, प्रमोद राय, राजीव अग्रवाल, कन्हैया लोहिया, उमेश जोगई, मनोज जालान, संतोष सैनी, जितेंद्र राय, अरुण पांडेय, सौरभ राय, हरि अग्रवाल, आकाश सेठ, मोहित बाजोरिया, विष्णु कांत शर्मा सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
निवेदक
