July 13, 2025 11:44 am

Home » liveup » रोटरी क्लब के नए सत्र का आगाज अन्न दान कार्यक्रम से

रोटरी क्लब के नए सत्र का आगाज अन्न दान कार्यक्रम से

रोटरी क्लब के नए सत्र का आगाज अन्न दान कार्यक्रम से

रोटरी क्लब बनारस के नए सत्र का शुभारंभ आज दर्शन पूजा एवं अन्न दान से हुआ। इस अवसर पे सारे रोटेरियन ने अध्यक्ष विजय जयसवाल एवं सचिव राकेश कोछड़ के नेतृत्व में पहले संकट मोचन मंदिर में दर्शन करने के बाद कुष्ट आश्रम में अन्न दान किया, समाज सेवा एवं सदा मैत्री बंधुता रोटरी क्लब बनारस की  परंपरा रही है, रोटरी क्लब बनारस लोगो की सेवा भाव को ले के हमेशा से सजग रहती है,और तरह तरह कार्यक्रम के तहत लोगों का उपचार, सेवा और मदद के लिए सदेव आगे रहती है,रोटरी क्लब “स्वयं से ऊपर सेवा” को तत्पर रहती है,

 


इस कार्यक्रम में इस सत्र  के सचिव-रोटरियन राकेश कोचर जी, प्रथम कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर-
रोटरियन धनंजय सिंह जी,संयोजक- रोटरियन यश जायसवाल जी, नीरज अग्रवाल जी,आलोक पारिख जी,अनिकेष गुप्ता जी,मुदित अग्रवाल जी,रूपेश शर्मा जी, कपिल सलूजा जी,विजय नरूला जी, डॉ.कर्म राज सिंह जी, जितेंद्र तिवारी जी,अजय केजरीवाल जी,उमा केजरीवाल जी, सुनील पारिख जी, इन्द्र गुनेचा जी, बृजेश दास लार्ड जी, माधव जी, मनीष पांडेय जी,विपुल श्रीवास्तव जी,नीरज जी,सविता जी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *