July 13, 2025 6:55 pm

Home » Uncategorized » कुल देवी पाली सती दादी के मंड चरा दिवसीय कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे और भजन कीर्तन के साथ हुआ

कुल देवी पाली सती दादी के मंड चरा दिवसीय कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे और भजन कीर्तन के साथ हुआ

कुल देवी  पाली सती  दादी के मंड   चरा दिवसीय  कार्यक्रम  का  समापन  भव्य भंडारे और भजन कीर्तन के साथ हुआ 

कुलदेवी पाली सती दादी के मंडप स्थापना के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय व्रत कार्यक्रम का आज अंतिम दिन भव्य भजन कीर्तन और दर्शन पूजन प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ इस कार्यक्रम में पाली सती दादी के भक्तों ने दादी के गीतों पर  घंटो  वातावरण को भक्ति मय  कर रखा था इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक नारायण दास ने बताया कि कुलदेवी पाली सती  माता दादी का मंदिर सिर्फ राजस्थान में था इसलिए स्थानीय लोगों को अपने कुलदेवी का दर्शन पूजन करने का शुभ अवसर प्राप्त हो इसलिए हम लोगों ने एक सार्थक प्रयास करके पाली सती माता कामंड   स्थापना कर लोगों को दर्शन पूजन करने का शानदार मौका दिया है इसके लिए हम उन सभी लोगों के  ऋणी  है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चार दिन तक लगातार अथक प्रयास किया

आपको बता दे की : श्रीनुआ पाली सती भक्त मंडल द्वारा दादी के चार दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज बहुत ही धूमधाम से हुआथा
कार्यक्रम के प्रथम दिन दादी की कलश यात्रा भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली गई। कार्यक्रम में महिलाएं लाल पीली साड़ी पहने चुनरी ओढ़े एवं सिर पर कलश रखकर यात्रा में सम्मिलित हुई, दूसरे दिन विघ्न हरण हनुमान मंदिर के प्रांगण में श्री नुआ पाली सती दादी एवं राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से  पूजा पाठ विधि विधान से किया गया। राधा कृष्ण मूर्ति की स्थापना में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भक्तों ने भाग लिया उसके पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम लखन लोहिया सीताराम लोहिया विनोद लोहिया नारायण लोहिया मक्खन लोहिया सुशील लोहिया कन्हैया लोहिया अमित लोहिया राघव लोहिया आलोक लोहिया एवं अन्य शामिल रहे

Liveupweb
Author: Liveupweb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *