संत नारायण पुनर्वास संस्थान का हुआ भव्य उद्घाटन
दिनांक: 5 जुलाई 2025
स्थान: संत नारायण पुनर्वास संस्थान काशी विद्यापीठ ब्लॉक रोड,कृष्णा हुंडई के पीछे,शिवदास पुर लहरतारा, वाराणसी
आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को संत नारायण पुनर्वास संस्थान का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. गोपाल शर्मा (विधायक, सिविल लाइंस, जयपुर) ने दीप प्रज्वलित कर संस्थान का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ. गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,
> “संत नारायण पुनर्वास संस्थान की स्थापना समाज के उन जरूरतमंद वर्गों के लिए आशा की किरण है, जिन्हें मानसिक रोग, नशा मुक्ति और विशेष दिव्यांगता सेवाओं की जरूरत है। इस संस्थान के माध्यम से चिकित्सा, परामर्श और पुनर्वास की समग्र सेवाएँ एक ही छत के नीचे मिलेंगी, जो हमारे शहर और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।”
राकेश पाण्डेय
“इस संस्थान में आधुनिक तकनीक के साथ अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सेवाएँ दी जाएँगी, जिससे बच्चों और बड़ों दोनों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और देखभाल मिलेगी।”
डॉ डी. वी. मिश्रा फिजियोथेरेपी
“हम यहाँ मानसिक रोग, ऑटिज्म, एडीएचडी, और अन्य न्यूरो-डेवलपमेंटल समस्याओं के लिए वैज्ञानिक और प्रमाणित तरीके से उपचार प्रदान करेंगे, जिससे मरीजों के साथ उनके परिवारों को भी सही मार्गदर्शन मिलेगा।”
डॉ सुधांशु पाण्डेय सलाहकार फिजिकल रीहाबिटिल्टेशन व अर्ली इंटरवेंशन
“आज के समय में नशा मुक्ति सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता है। संत नारायण पुनर्वास संस्थान इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बाहर निकालने में मदद करेगा।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे राजेश पाण्डेय ने संस्थान की कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, स्पीच थैरेपी, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सहित विशेष सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
