रक्तदान महादान को साकार करने में जुटी है रोटरी क्लब बनारस

सैकड़ो लोगों ने रक्तदान कर काफी लोगों का जीवन बचाने में अपना योगदान दिया जैसा कि आप सभी जानते हैं देश और वाराणसी में काफी छोटे समय से रक्त ना मिलने के कारण मौत हो जाती है और कई परिवार अनाथ हो जाता है बच्चों के सर से मां-बाप का साया हट जाता है और कई बच्चे अनाथ होते ही हैं और पूरा परिवार ही बिखर जाता है इसी समस्या को दूर करने के लिए रोटरी क्लब बनारस ने एक अभियान शुरू किया है इस अभियान के कड़ी को आज शुरुआत करते हुए रोटरी क्लब बनारस और आशा एजुकेशनल ग्रुप द्वारा सैकड़ो यूनिट रक्तदान कराया गया रोटरी क्लब और आशा एजुकेशन ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से रहा
रोटरी क्लब बनारस एवं आशा एजुकेशनल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान।

रोटरी क्लब बनारस एवं आशा एजुकेशनल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आज बाबतपुर स्तिथ आशा कॉलेज में वृहद रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ।विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक श्री अवधेश सिंह जी,रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री आशुतोष अग्रवाल जी रहे। कॉलेज के प्रमुख श्री प्रभात सिंह ने सर्वप्रथम रखदान कर शिविर की शुरुआत की,रोटरी की तरफ से आलोक पारिख ने सर्वप्रथम रक्तदान किया।क्लब के सदस्यों,एवं कॉलेज के सहयोग से कुल 106 यूनिट खून हरशंकरानन्द ब्लड बैंक के संयोजक जय सिंह के सहयोग से दिया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय जयसवाल,राकेश कोछड़,नीरज अग्रवाल,मनीष पांडेय, डा कर्मराज़ सिंह,धनंजय सिंह,जितेंद्र तिवारी,विपुल श्रीवास्तव , नीरज शर्मा,सुनील पारिख,बृजेश लाड,सचिन पारिख,विजय नरूला,अजय केजरीवाल,राजीव कक्कड़,संध्या जोहरी सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक रजनीश पांडे एवं विपुल श्रीवास्तव रहे।








Users Today : 2
Users Yesterday : 18