प्रयागराज ;- गंगा यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से शहरी एवं ग्रामीण के रिहायसी इलाके

एंकर– प्रयागराज शहर मे जिस तरह से गंगा और यमुना मे बाढ़ आई हैं उससे आने वाले दिनों मे शहर एवं ग्रामीण इलाके के लोगों क़ी मुस्किले बढ़ सकती हैं। यहाँ तीसरी बार गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ा हैं और तीन बार से लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी दारागंज, राजापुर एवं गोविंदपुर जैसे निचले इलाकों मे हो रही हैं यहाँ मकान क़ी पहली मंज़िल पूरी तरह डूब चुकी हैं, लोग अपना घर छोड़ कर दूसरी जगह पर रह रहे हैं। घर मे फसें हुए लोगो क़ो NDRF क़ी टीम बोट से रेस्कयु करके उनको निकाल रही हैं, SDM सदर अभिषेक सिंह ने बताया क़ी बाड़ राहत कैम्प शुरू हो चुके हैं कैम्प मे लोगो क़ी ज़रूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा हैं.गंगा और यमुना क़ा पानी हर घंटे 4 सेमी. तेज़ी से बढ़ रहा हैं, हालात अब ये हैं क़ी प्रयागराज मे गंगा और यमुना दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण इलाकों मे भी हालात ख़राब हो रहे हैं गांव का सम्पर्क मार्ग पूरी तरह डूबा हैं लोग नाव से आ जा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों मे भी बाढ़ राहत कैम्प चलाये गए हैं जिसमे लोग आसरा लिए हैं जानकार बताते हैं क़ी आने वाले दिनों मे गंगा यमुना का जल स्तर अभी और बढ़ेगा।
यही हाल यमुनानगर के बारा क्षेत्र के कई गांवों यमुनानदी का पानी घुस गया है। कैनुआ,कंजासा,मझियारी आमद चायल सेमरी एवं प्रतापपुर गांव में पानी घुस गया वही मझियारी गांव टापू बन गया साथ में आसपास गांव से संपर्क टूट गया है।








Users Today : 18
Users Yesterday : 28